Haryana Murder News: हरियाणा के जिला रेवाड़ी में बदमशों का कहर नही थम रहा हैं। कसौला थाने के गांव बोलनी में बुधवार रात को शराब पीने के बाद हुए विवाद में एक युवक की लाठी डंडो से पीट-पीट कर हत्या कर दी। इतना ही नहीं वारदात को अंजाम देकर आरोपित वहां फरार हो गए।
कसौला पुलिस ने बताया कि गांव बोलने के रहने वाले करीब 35 वर्षीय योगेश अपने दो अन्य दोस्तों के साथ बुधवार रात को गांव के ही शराब के ठेके के समीप शराब पी रहा था। शराब पीते समय किसी बात का लेकर विवाद हो गया।Haryana Murder News
विवाद इतना ज्यादा बढ गया कि दो अन्य दोस्तों ने लाठी डंडों से योगेश को पीट-पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। मारपीट का लेकर हुए शोर सुनकार आास पास के लोेग वहा पहुचें। लेकिन लोगो के वहां पहुचंत हुी दोनों आरोपी वहां से फरार हो गए।
ग्रामीणों ने योगेश को शहर के एक प्राइवेट अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया। सूचना के बाद कसोला थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।Haryana Murder News

















