Haryana: हरियाणा के रेवाड़ी एक बडा मामला सामने आया है। भिवानी से रेवाड़ी पेशी के लिए आए मर्डर के आरोपी की एक पीजी में संदिग्ध हालातों में तबीयत बिगड़ गई। उपचार के दौरान युवक ने रोहतक में दम तोड़ दिया।
जानिए कौन था मंदीप: बता दे कि हरियाणा के भिवानी जिला के बाल रोड का रहने वाला 35 वर्षीय मंदीप पर रेवाड़ी मर्डर पर एक केस चल रहा है।फिलहाल वह इस केस को लेकर जमानत थ। उसकी सोमवार को रेवाड़ी कोर्ट में उसकी पेशी थी।Haryana
पीजी मे बिगडी हालत: बता दे कि मंदीप पर मर्डर का आरोप था। वह रेवाड़ी मे चल रहे केश की तारिख के लिए रेवाडी आया हुआ था। वह 8 दिसंबर से रेवाड़ी के अंबेडकर चौक स्थित एक पीजी में रुका था। पीजी संचालक का कहना है रात को उसकी अचानक तबीयत बिगड़ गई तो उसे रेवाड़ी के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया।Haryana
रोहतक में तोडा दम: रेवाडी में मंदीप की हालत बिगडने पर उसे डॉक्टरों ने उसे रोहतक रेफर कर दिया। रोहत मे उपचार के दौरान मंदीप की मौत हो गई। सूचना पाकर रेवाडी पुलिस भी वहां पहुंच गई।Haryana
मॉडल टाउन रेवाड़ी थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ पता चल पाएगा आखिरकार मौत किन कारणों से हुई है।वह भिवानी से मर्डर केस मे तारिश के लिए रेवाडी आया हुआ था।