हरियाणा में बदमाशों को पुलिस को कोई भय नही है। हरियाणा के यमुनानगर जिले के छछरौली के गांव जाटोंवाला के रहने वाले दो युवकों पर देर रात हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। बदमाशों ताबड तोड फायरिंग की। गोलियों की बौछार के बीच दोनों युवक किसी तरह जान बचाकर भागे।Haryana
एक युवक हुआ घायल: बता दे फायरिंग के चलते शाहरुख को सिर और गर्दन पर गोलियों के छर्रे लगे हैं, जबकि कार पर लगभग एक दर्जन गोलियां दागी गईं। कार भी क्षतिग्रस्त हो गई है।Haryana
बता देंं कि शाहरुख किसी रिश्तेदार की तबीयत को लेकर चंडीगढ़ अस्पताल जा रहा था। रात के समय वह जैसे ही शहजादपुर के पास पहुंचा और एक पिकअप वाहन को ओवरटेक करने लगा। वाहन मे सवार युवको ने उनकी कार पर फायरिंग शुरू हो गई।Haryana
अंधाधुंध फायरिंग के चलते शाहरुख को गोलियों के छर्रे उसके सिर और गर्दन पर भी लगे। हमलावरों ने उसकी कार के टायर भी पंचर कर दिए।














