Haryana: हरियाणा के जिला रेवाड़ी के कस्बा कोसली में करंट लगने से किसान की दर्दनाक मौत हो गईहै। वह अपने खेत में गेहूंओं मे खाद डालने के लिए गया जहां पर उसे करंट लग गया।
बता दे कि किसान सतपल गावं रामगढ खेडी में खेतो में गेहूं की फसल में खाद डालने गए थे। इसी दौरान खेतों के ऊपर से जा रही बिजली की हाई वोल्टेज लाइन की चपेट में आ गया तथा झुलस गया।Haryana
झुलसने के बाद परिजन उसे अस्पताल ले गए थे जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया । सतपाल के परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है।Haryana
उनका आरोप है उनके खेतों के पास से 44 हज़ार हाई वोल्टेज की लाइन जा रही है। जिससे उसके पास जाने से ही आये दिन करंटआने का भय बना रहता है।Haryana
कोसली के नागरिक अस्पताल में किसान का पोस्टमॉर्टम करवाकर पुलिस ने शव का शव परिजनों को सौंप दिया है।Haryana
सतपाल के परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि उनके खेतों के पास से 44 हज़ार हाई वोल्टेज की लाइन जा रही है। परिजनो ने बिजली निगम पर कार्यवाई की मांग की है।Haryana