Haryana cyber crime: साइबर थाना रेवाडी पुलिस को एक बडी सफलता मिली है। लॉरयल कंपनी के एप का लिंक भेजकर इन्वेस्टमेंट के नाम पर लाखो रुपये की साइबर ठगी करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनो आरोपियों को दो दिन रिमांड पर लिया गया है।
जानिए कौन है आरोपी: गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान पंजाब के जिला लुधियाना के हैबोवाल के मोहल्ला रंजोत पार्क निवासी पवन खुल्लर व जिला लुधियाना के बस्ती जोधेवाल की शिमला कॉलोनी निवासी रोहित कालिया के रूप में हुई है।
जानिए क्या है मामला: बता दे कि 14 जनवरी को गांव बटोड़ी निवासी अजीत कुमार ने अपनी शिकायत बताया था कि दिसंबर 2024 में उसके मोबाइल फोन पर लॉरयल कंपनी के एप का एक लिंक आया था। लिंक पर क्लिक करने के बाद एप इंस्टाल हो गया। उसे एक व्हाट्सगु्रप से जोड़ा गया, जिसमें एप के जरिए पैसा इन्वेस्ट करने पर अच्छा रिटर्न मिलने की योजना बताई।
मोटा पैसा कमाने के झांसे में आकर 27 दिसंबर से तथा 6 जनवरी तक आरोपियों के अलग-अलग खातों में कुल 7 लाख 59 हजार 654 रुपये जमा करा दिए। उसने यह राशि अपने व अपने पिता के बैंक खातों के साथ-साथ परिवार के पांच अन्य सदस्यों के खाते से ट्रांसफर कराई थी। जब उसने राशि निकालने का प्रयास किया, तो उसे उसकी रकम वापस नहीं मिली।Haryana cyber crime
इसके बाद उसे पता चला कि उसके साथ ठगी हुई। पुलिस ने साइबर थाना रेवाड़ी में ठगी का मामला दर्ज करके जांच शुरू की थी। पुलिस ने संलिप्त दो आरोपी पंजाब के जिला लुधियाना के हैबोवाल के मोहल्ला रंजोत पार्क निवासी पवन खुल्लर व जिला लुधियाना के बस्ती जोधेवाल की शिमला कॉलोनी निवासी रोहित कालिया को गिरफ्तार किया है।Haryana cyber crime
रिमांड में हुआ खुलासा: पुलिस ने आरोपियों को पेश अदालत करके पूछताछ के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। पुलिस द्वारा इस मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी भी जल्द की जाएगी।Haryana cyber crime

















