मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Haryana cyber crime: लॉरयल कंपनी में इन्वेस्टमेंट के नाम पर ठगी करने वाले पंजाब से दो युवक दबोचे

On: April 3, 2025 5:54 PM
Follow Us:
Haryana cyber crime

Haryana cyber crime: साइबर थाना रेवाडी पुलिस को एक बडी सफलता मिली है। लॉरयल कंपनी के एप का लिंक भेजकर इन्वेस्टमेंट के नाम पर लाखो रुपये की साइबर ठगी करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनो आरोपियों को दो दिन रिमांड पर लिया गया है।

जानिए कौन है आरोपी: गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान पंजाब के जिला लुधियाना के हैबोवाल के मोहल्ला रंजोत पार्क निवासी पवन खुल्लर व जिला लुधियाना के बस्ती जोधेवाल की शिमला कॉलोनी निवासी रोहित कालिया के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें  PM Kisan Yojana की 20वीं किस्त पर अपडेट! इस दिन खाते में आएंगे 2000 रुपये

जानिए क्या है मामला: बता दे कि 14 जनवरी को गांव बटोड़ी निवासी अजीत कुमार ने अपनी शिकायत बताया था कि दिसंबर 2024 में उसके मोबाइल फोन पर लॉरयल कंपनी के एप का एक लिंक आया था। लिंक पर क्लिक करने के बाद एप इंस्टाल हो गया। उसे एक व्हाट्सगु्रप से जोड़ा गया, जिसमें एप के जरिए पैसा इन्वेस्ट करने पर अच्छा रिटर्न मिलने की योजना बताई।

मोटा पैसा कमाने के झांसे में आकर 27 दिसंबर से तथा 6 जनवरी तक आरोपियों के अलग-अलग खातों में कुल 7 लाख 59 हजार 654 रुपये जमा करा दिए। उसने यह राशि अपने व अपने पिता के बैंक खातों के साथ-साथ परिवार के पांच अन्य सदस्यों के खाते से ट्रांसफर कराई थी। जब उसने राशि निकालने का प्रयास किया, तो उसे उसकी रकम वापस नहीं मिली।Haryana cyber crime

यह भी पढ़ें  CM Haryana ने गुरूग्राम का किया औचक निरीक्षण, सफाई व्यवस्था की खुली पोल

इसके बाद उसे पता चला कि उसके साथ ठगी हुई। पुलिस ने साइबर थाना रेवाड़ी में ठगी का मामला दर्ज करके जांच शुरू की थी। पुलिस ने संलिप्त दो आरोपी पंजाब के जिला लुधियाना के हैबोवाल के मोहल्ला रंजोत पार्क निवासी पवन खुल्लर व जिला लुधियाना के बस्ती जोधेवाल की शिमला कॉलोनी निवासी रोहित कालिया को गिरफ्तार किया है।Haryana cyber crime

रिमांड में हुआ खुलासा: पुलिस ने आरोपियों को पेश अदालत करके पूछताछ के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। पुलिस द्वारा इस मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी भी जल्द की जाएगी।Haryana cyber crime

यह भी पढ़ें  IND vs PAK: हार्दिक पांड्या ने ​फिर बनाया रिकोर्ड, 8 साल की बाद फिर किया ऐसा काम

Harsh

मै पिछले पांच साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। इस साइट के माध्यम से अपराध, मनोरंजन, राजनीति व देश विदेश की खबरे मेरे द्वारा प्रकाशित की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now