Haryana Crime: धारूहेड़ा के सेक्टर छह से गुरूग्राम नोकरी तलाश में गया युवक लापता हो गया है। कई दिनों से तलाश करने पर नहीं मिलने के बाद स्वजनों ने गुमशुदगी के आरोप में मामला दर्ज करवाया है।Haryana Crime
थाना सेक्टर छह पुलिस को दी शिकायत में जिले सिंह ने बताया कि वह सेक्टर छह में परिवार के साथ रहता है। उसका बेटा अनिल 14 मई घर से गुरूग्राम में नोकरी की तलाश में गया था। वह न तो घर लोटा तथा न ही उसका कोई फोन आया। फिलहाल उसका फोन भी बंद आ रहा है।Haryana Crime

















