Haryana Crime: हरियाणा के DGP ओ.पी. सिंह ने 1 दिसंबर 2025 को गुरुग्राम के थाना साइबर अपराध का औचक निरीक्षण किया। बिना वर्दी के वे यहां पर एक “डिजिटल अरेस्ट” पीड़ित बनकर थाने पहुंचें। यहां गुप्त तरीके से पुलिस की प्रतिक्रिया प्रक्रिया, सहायता व्यवस्था की जाचं की।
DGP Haryana ने बताया कि साइबर अपराधों से निपटने के लिए हरियाणा पुलिस अब और अधिक आक्रामक, रणनीतिक और नवाचारी दृष्टिकोण अपनाएगी। क्योकि निरीक्षण साइबर अपराध रोकथाम, पीड़ितों को त्वरित राहत और बैंकों की जिम्मेदारी तय करने के उद्देश्य से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।Haryana Crime
पुलिस ने लिए बड़े निर्णय
निरीक्षण के दौरान DGP ने अधिकारियों को साइबर शिकायतों पर तेज कार्रवाई और छोटे आर्थिक नुकसान की तत्काल रिकवरी करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि छोटी राशि की बैंक फ्रीज़िंग के मामलों में लोक अदालत को शामिल कर पीड़ितों को जल्दी आर्थिक राहत दी जाएगी ताकि साइबर ठगी से लोगो को राहत मिल सके।उन्होंने कहा शिकायत दर्ज करने के साथ पीड़ित को ट्रैकिंग स्टेटस और सपोर्ट उपलब्ध कराया जांएगी इतना ही नही यह भी कहा कि पुलिस की लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दास्त नही की जाएगी।Haryana Crime

















