Haryana crime: हरियाणा के रेवाड़ी के गांव भटसाना में भाभी की हत्या के आरोपित जितेंद्र की मौत के मामले में वायरल हुई वीडियों के चलते अब पुलिस के गले की फास बनग गया है। जितेंद्र के पिता रतन बेटे ने मरने से पहले एक वीडियो बनाकर भेजा था। जिसमें उसने बताया कि उसे जहर देकर मारा गया है। जिसमे तीन गांव के युवकों पर आरोप लगाया हैं Haryana crime
बता दें कि गांव भटसाना के रहने वाले 22 साल के जितेंद्र सिंह उर्फ बुगली पर नौ जून को रिश्ते में भाभी लगने वाली महिला मोनिका की सिलबट्टे से वार कर हत्या करने का आरोप लगा था। उसके बाद से ही जितेंद्र फरार चल रहा था।Haryana crime
जोहड पर मिला शव: पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी। इसी बीच बुधवार की देर शाम पुलिस को सूचना मिली की जितेंद्र गांव भटसाना में ही जोहड़ के पास बेसुध हालत में पड़ा हुआ है। टीम मौके पर पहुंची तथा उसे भर्ती करवाया गया। जितेंद्र ने रोहतत रैफर किया गया था जहां पर बीच रास्ते में उसक मौत हो गईं
















