Haryana Crime: हरियाणा के जिला रेवाड़ी में चोरी की वारदातें नहीं थम रही हैं। एक बार फिर चोरो ने भगवानपुर में दो सूने मकानो में सेंध लगा दी। चोर दोनो मकानो नकदी व जेवरात चोरी कर ले गए। रेवाड़ी सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
केस एक: भगवानपुर गांव निवासी मनोज ने बताया कि वह रात के समय राजस्थान के टपुकड़ा गांव में गया हुआ था। वह घर पहुंचा संदूक व बैड से सामान व कपड़े बिखरे हुए थे। सामान चेक किया तो सोने के टॉप्स, चांदी पायल, चांदी की अंगूठी व 4 हजार रुपए कैश चोरी हुआ मिला।Haryana Crime
केस दो: वही भगवानपुर में ही मनोज के घर से करीब 300 मीटर की दूरी पर स्थित महाबीर के घर से 30 हजार रुपए कैश चोर ले गए। पीड़ित के अनुसार चोर दरवाजा खोल कर घर में घुसे हैं।Haryana Crime
मामला दर्ज: जांच अधिकारी SI औमप्रकाश ने बताया कि दोनो मकान मालिकों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। आसपास वाले एरिया में सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है।Haryana Crime

















