झज्जर। जिले के गांव कलोई में करीब तीन महीने पहले हुए दोहरे हत्याकांड के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मृतक खजान की दोनों बहुओं को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस इससे पहले मुख्य आरोपी और मृतक का बेटा अशोक को गिरफ्तार कर चुकी है, जिसने अपने ही पिता और भाई की हत्या की थी। अब जांच में पता चला है कि हत्या की साजिश में उसकी दोनों पत्नियों की भी भूमिका थी।Haryana crime
घटना 6 अगस्त की बताई जा रही है, जब कलोई गांव निवासी अशोक ने अपने पिता खजान और भाई संजय की बेरहमी से हत्या कर शवों को जला दिया था। वारदात के बाद उसने इस बात को करीब ढाई महीने तक छिपाए रखा। गांव या रिश्तेदारों को उसने यह कहकर बहला दिया कि पिता की मौत सड़क हादसे में हो गई है।Haryana crime
मामले का खुलासा तब हुआ जब पेंशन विभाग का कर्मचारी खजान की मासिक पेंशन को लेकर उनके घर पहुंचा। उसने बताया कि खजान दो महीने से पेंशन नहीं ले रहे हैं। इस पर अशोक ने झूठा बहाना बनाते हुए कहा कि पिता की सड़क हादसे में मौत हो चुकी है। कर्मचारी को शक हुआ और उसने इसकी सूचना पुलिस को दी।Haryana crime
जांच के दौरान पुलिस ने जब दबाव बनाया तो अशोक ने पूरा सच कबूल कर लिया। अब पुलिस ने उसकी दोनों पत्नियों को भी साजिश और साक्ष्य छिपाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है ताकि हत्या की पूरी कहानी सामने लाई जा सके।Haryana crime

















