मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Haryana crime: शराब के ठेके में घुसकर की थी तोडफोड, जानिए कैसे चढा हत्थे

On: September 21, 2025 4:55 PM
Follow Us:
शराब के ठेके में घुसकर की थी तोडफोड, जानिए कैसे चढा हत्थे

Haryana crime: हरियाणा के जिला रेवाड़ही के किशनगढ़ बालावास में शराब के ठेके पर सेल्समैन से मारपीट करने, ठेके का सामान तोड़ने और गल्ले से पैसे चोरी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान गांव बालावास जमापुर निवासी नितेश उर्फ टिंडा के रूप में हुई है।

19 सितंबर को गांव रोहड़ाई निवासी सुनील ने अपनी शिकायत में बताया था कि वह किशनगढ़ बालावास में शराब के ठेके पर सेल्समैन लगा हुआ है। 18 सितंबर की रात को उसके ठेके पर गांव बालावास जमापुर निवासी नितेश उर्फ टिंडा ने आकर एक शराब का अध्धा देने को कहा। उसने नितेश उर्फ टिंडा को शराब का अध्धा दे दिया।

यह भी पढ़ें  Delhi News: अब कुछ ही मिनटों में पहुंचेंगे गुरुग्राम से IGI एयरपोर्ट, जाम से मिलेगा छुटकारा

पैसे मांगने पर नितेश उर्फ टिंडा ने शराब के पैसे देने से मना कर दिया। जिस पर उसने कहा कि वह पैसे नहीं दे रहा है, तो शराब का अध्धा वापस कर दे। सुनील ने आरोप लगाया कि आवेश में आकर नितेश उर्फ टिंडा ठेके अंदर घुस गया। उसने शराब का अध्धा उसके सिर पर मार दिया। इससे वह लहूलुहान हो गया। नितेश ने शराब के ठेके में रखी एलसीडी को अध्धा मारकर तोड़ दिया। कूलर और कैमरा भी तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें    CNG Vehicle Tax Exemption: इन CNG गाड़ियों को टैक्स में छूट देगी सरकार, परिवहन विभाग ने जारी किए आदेश

इसके बाद वहां आई एक महिला ने गल्ले से नकदी भी निकाल ली। उसने ठेके से भागकर अपनी जान बचाई। उसके पड़ोसी दुकानदार दीपक ने उसे ट्रॉमा सेंटर में दाखिल कराया। जिस पर पुलिस ने थाना सदर रेवाड़ी में मामला दर्ज करके जांच शुरू की थी।

जो जांच के बाद पुलिस ने संलिप्त एक आरोपी गांव बालावास जमापुर निवासी नितेश उर्फ टिंडा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस द्वारा इस मामले में अन्य आरोपी की गिरफ्तारी भी जल्द की जाएगी।

यह भी पढ़ें  Rewari News: रेवाड़ी हाईवे पर सनसनी, क्या यात्रियों में थे खतरनाक बदमाश?

Harsh

मै पिछले पांच साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। इस साइट के माध्यम से अपराध, मनोरंजन, राजनीति व देश विदेश की खबरे मेरे द्वारा प्रकाशित की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now