Haryana Crime: रेवाड़ी पुलिस ने ऑटो में सवार होकर दो युवकों से नकदी व मोबाइल फोन लूटने के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए एक नाबालिग सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पकड़े गए आरोपियों की पहचान उत्तर प्रदेश के जिला सुल्तानपुर के गांव निहाल सिंह का पुरवा निवासी प्रियांशु और गांव ढीका पखनपुर निवासी अनिल के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयोग किया गया ऑटो रिक्शा, एक छीना हुआ मोबाइल फोन और 300 रुपये नकद बरामद किए हैं।Haryana Crime
मामला 12 सितंबर का है, जब मध्य प्रदेश के जिला मुरैना के गांव धूरकूड़ा निवासी मोनू धाकड़ ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वह और उसका दोस्त, देवकच्छ निवासी सचिन धाकड़, करनावास बस स्टैंड से रेलवे स्टेशन जाने के लिए ऑटो रिक्शा में बैठे थे। करनावास से कुछ दूरी तय करने के बाद ऑटो में पहले से मौजूद दो युवकों ने उनसे छीना-झपटी शुरू कर दी।Haryana Crime
आरोपियों ने उनकी जेब से नकदी और मोबाइल फोन छीन लिया और दोनों को ऑटो से धक्का देकर गिरा दिया। इसके बाद आरोपी ऑटो लेकर फरार हो गए।Haryana Crime
पीड़ित की शिकायत पर थाना पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने एक नाबालिग को अभिरक्षा में लिया और दोनों आरोपियों को दबोच लिया। पुलिस का कहना है कि आरोपियों से बरामद सामान पीड़ित को जल्द ही सुपुर्द कर दिया जाएगा तथा आरोपियों से पूछताछ कर उनके आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है।

















