Haryana crime: हरियाणा के जिला रेवाड़ी के गांव रसगण का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियों में गांव का सरपचं अपने भाई व भाभी की पिटाई करता हुआ दिखाई दे रहा है। ये वीडियों अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि मामला अब थाने पहुंच गया है। सच्चाइ तो जांच के बाद ही पता चलेगी।Haryana crime
जानिए क्या विवाद: रेवाड़ी के रसगण गांव में फिरनी का निर्माण चल रहा है। फिरनी निर्माण विवाद के चलते करीब 4 माह से अटका हुआ है। 29 अगस्त को सरपंच का भाई विजयपाल अपनी पत्नी सुषमा के साथ अपने प्लाट पर गया था। गली निर्माण के लिए लगे मजदूरों से वे बातचीत कर रहे थे।Haryana crime
इसी बीच उनका सरपंच भाई करणसिंह वहां पर आ गया। करणसिंह ने आते ही उनके साथ झगड़ा शुरू किया और नीचे गिरा लिया। जिसके बाद दोनों का एक साथ गला दबाने की कोशिश। दोनों ने विराेध करते हुए बड़ी मुश्किल से छुड़ाया। इसी दौरान एक व्यक्ति ने उन्हें अलग
थाने पहुंचा विवाद: हालांकि यह विवाद 29 अगस्त का है लेकिन शिकायत रेवाड़ी महिला थाना में 30 अगस्त की देर शाम दी गई है। अब ये वीडियों सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है।
रसगण गांव के सरपंच कर्ण सिंह बताया कि गांव के 36 मकानों पर कोर्ट से स्टे है। भाई चाहता है कि मैं उन मकानों को तोड़ने के बाद गली बनवाऊं। लेकिन मैं पूरे गांव से दुश्मनी नहीं बना सकता। भाई व भाभी ने उसके साथ बतमीजी उसके बाद हाथपाई हो गई। किसी ने वीडियो बनाकर शेयर कर दिया।
चर्चा में रहा रसगण गांव: बता दे यह गांव विकास कार्य व सफाई व्यवस्था को लेकर चर्चा में रहा है। सरपंच कर्ण निविरोध गांव मे सरपंच बनया गया था। जबकि सफाई को लेकर पूर्व सरपंच सुमन यादव ने जिले में पहला अवार्ड लेकर गांव का नाम रोशन किया था।Haryana crime

















