मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Haryana crime: रेवाड़ी में सरपंच ने भाई भाभी को पीटा, वीडियो वायरल, जानिए क्या है विवाद

On: August 31, 2025 9:34 AM
Follow Us:
रेवाड़ी में सरपंच ने भाई भाभी को पीटा, वीडियो वायरल, जानिए क्या है विवाद

Haryana crime: हरियाणा के जिला रेवाड़ी के गांव रसगण का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियों में गांव का सरपचं अपने भाई व भाभी की पिटाई करता हुआ दिखाई दे रहा है। ये वीडियों अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि मामला अब थाने पहुंच गया है। सच्चाइ तो जांच के बाद ही पता चलेगी।Haryana crime

जानिए क्या विवाद: रेवाड़ी के रसगण गांव में फिरनी का निर्माण चल रहा है। फिरनी निर्माण विवाद के चलते करीब 4 माह से अटका हुआ है। 29 अगस्त को सरपंच का भाई विजयपाल अपनी पत्नी सुषमा के साथ अपने प्लाट पर गया था। गली निर्माण के लिए लगे मजदूरों से वे बातचीत कर रहे थे।Haryana crime

यह भी पढ़ें  Paris Olympic 2024: हरियाणा की पहलवान अंतिम पंघाल पर फ्रांस ने लिया बड़ा एक्शन

इसी बीच उनका सरपंच भाई करणसिंह वहां पर आ गया। करणसिंह ने आते ही उनके साथ झगड़ा शुरू किया और नीचे गिरा लिया। जिसके बाद दोनों का एक साथ गला दबाने की कोशिश। दोनों ने विराेध करते हुए बड़ी मुश्किल से छुड़ाया। इसी दौरान एक व्यक्ति ने उन्हें अलग

थाने पहुंचा विवाद: हालांकि यह विवाद 29 अगस्त का है लेकिन शिकायत रेवाड़ी महिला थाना में 30 अगस्त की देर शाम दी गई है। अब ये वीडियों सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें  Murder in Haryana: शराब की पार्टी की, कहासुनी को लेकर दोस्तों ने किया ऐसा काम

रसगण गांव के सरपंच कर्ण सिंह बताया कि गांव के 36 मकानों पर कोर्ट से स्टे है। भाई चाहता है कि मैं उन मकानों को तोड़ने के बाद गली बनवाऊं। लेकिन मैं पूरे गांव से दुश्मनी नहीं बना सकता। भाई व भाभी ने उसके साथ बतमीजी उसके बाद हाथपाई हो गई। किसी ने वीडियो बनाकर शेयर कर दिया।

चर्चा में रहा रसगण गांव: बता दे यह गांव विकास कार्य व सफाई व्यवस्था को लेकर चर्चा में रहा है। सरपंच कर्ण निविरोध गांव मे सरपंच बनया गया था। जबकि सफाई को लेकर पूर्व सरपंच सुमन यादव ने जिले में पहला अवार्ड लेकर गांव का नाम रोशन किया था।Haryana crime

यह भी पढ़ें  Haryana Roadways के बेड़े में शामिल होगी 313 नई बसें: मूलचंद शर्मा

 

Harsh

मै पिछले पांच साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। इस साइट के माध्यम से अपराध, मनोरंजन, राजनीति व देश विदेश की खबरे मेरे द्वारा प्रकाशित की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now