Haryana Crime: रेवाड़ी में कुंड स्थित एक होटल पर 3 युवकों ने रात को हंगामा कर दिया। जब होटल मैनेजर ने खाना न देने से मना कर दिय तो युवको ने होटल मैनेजर से गाली-गलौज की। इतना ही नहीं आरोपियों ने जान से मारने की धमकी देकर वहां से निकल गए। हालाकि पुलिस ने तीनो बदमाशों को काबू कर लिया है।
बता दे हाईवे स्थित कुंड होटल पर तीन युवक खाना खाने आए थे। युवक होटल में खाने का ऑर्डर देना चाहते थे, होटल मालिक रामकिशन ने इन्हें खाना देने से इनकार दिया। होटल मालिक का कहना था कि उनका फैमिली होटल है। यहां शराबियों को खाना नहीं परोसा जाता।इस पर तीनों युवक भड़क गए थे। उन्होंने होटल मालिक को गाली देना शुरू कर दिया। उन्हें पीटने की भी कोशिश कीHaryana Crime
होटल में रेवाड़ी के एडिशनल सेशन जज भी परिवार के साथ डिनर कर रहे थे। उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवकों को खोजा और दूसरे होटल से तीनों आरोपियों को काबू कर लिए।Haryana Crime
तीनो किए काबू: आरोपियों की पहचान राजस्थान के बहरोड़ में लक्सीवास गांव के निवासी निखिल, रेवाड़ी के बुडौली गांव के रहने वाले अंकित शर्मा और नारनौल के नसीबपुर गांव के निवासी सोनू के तौर पर हुई। इनमें सोनू निखिल का जीजा है। इन्हें आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।Haryana Crime

















