Haryana Crime: हरियाणा के रेवाड़ी जिले के कस्बा धारूहेडा में एक अजीब मामला सामने आया है। धारूहेड़ा मे एक दुकानदार ने नाबालिग को मोबाइल गेंम में राशि को दागुने करने का झांसा देकर पैसे हडपने के आरोप में त्रएक दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
थाना धारूहेड़ा पुलिस को दी शिकायत में विपुल गार्डन की रहने वाली राखी गुप्ता पत्नी अजय गुप्ता ने बताया कि उसका मेरा बेटा अर्पित नौवी कक्षा धारूहेडा में पढता है। महिला ने बताया कि उसका बेटा स्कूल आने के बाद पडोसी विनोद की दुकान कमला नगर पर जाता था।

महिला का आरोप है कि विनोद ने उसके बेटे को आनलाईन गेंग के जरीय धन को दौगुना करने का झांसा देकर 1 लाख 30 हजार रूपए ठगी की है। उसके बेटे ने कबूल किया है वह 3 फरवरी से 17 फरवरी तक घर से पैसे लाकर विनोद को देता था। विनोद कुमार अपने फोन से रिडीम कोड(कॉईन) उसके फोन में डालता था।
महिला का आरोप है कि विनोद कुमार ने उसके नाबालिक बच्चे के दिमाग का अपहरण करके, उसके बेटे से झांसा देकर उसके घर से 1,30.000 मंगवाए और जानबूझकर गलत तरीके से अपनी दुकान में बैठाकर उसकी जिंदगीं से खिलवाड़ करके एक लाख 30 हजार रूप्ए हडफ लिए है। पुलिस ने धोखाधडी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

















