Haryana Crime: हरियाणा के रेवाड़ी में एक होटल में चौकाने वाला समाचार आया है। अंबेडकर चौक के पास स्थित होटल के कमरे में रूक रहे एक जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। यह खबर मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल रेवाड़ी भेज दिया।
बता दे कि बीती रात लगभग 3 बजे वह रेवाड़ी के अंबेडकर चौक स्थित एक होटल में ठहरने आया। होटल में उसे एक कमरा दिया गया और सुबह 11 बजे तक उसे कमरा खाली करना था। लेकिन जब वह तय समय तक बाहर नहीं आया और कमरे से कोई हलचल नहीं हुई तो होटल प्रबंधक को शक होने पर थाना मॉडल टाउन पुलिस को सूचना दी।Haryana Crime
जानिए क्या है मामला: पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना मिली थी कि अंबेडकर चौक के पास स्थित होटल के कमरे में नेवी कर्मी रोहित रूका हुआ था। वह आवाज देने के बाद भी दरवाजा नहीं खोल रहा था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जब दरवाजा तोड़ा गया तो अंदर का दृश्य देखकर सभी स्तब्ध रह गए। कमरे में युवक मृत अवस्था में पड़ा था। पुलिस का कहना है कि पहली नजर में मामला किसी जहरीले पदार्थ खाने का लग रहा है, लेकिन वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा। Haryana Crime
पुलिस उपाधीक्षक सुरेंद्र श्योराण ने बताया कि मृतक की पहचान हितेश नाम के व्यक्ति के तौर पर हुई है, जो अटेली क्षेत्र के गांव गढ़ी रुथल का रहने वाला था। वह नेवी में तैनात था और करीब 25 दिन की छुट्टी पर घर आया हुआ था।Haryana Crime

















