Haryana crime: रेवाड़ी साइबर थाना पुलिस को एक बडी सफलता मिली है। टीम ने क्रेडिट कार्ड की की लिमिट बढ़ाने के नाम पर ठगी करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान यूपी में कानपुर के गांव दीपापुर निवासी आयुष तिवारी के रूप में हुई है।
जानिए कैसे की ठगी: गांव श्याम नगर निवासी मिन्नू कुमार ने 6 जुलाई 2025 को को उसके पास एक फोन आया। उसने क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढाने की बात कही। चूकि उसे बढाने थी तो उसने हां कर दी। उसने बताया कि उसके पास एक मेैसेज आया है। उसके क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर ओटीपी पूछा। ओटीपी पूछकर उसके बैंक खाते पर 2,02500 का लोन ले लिया। उसके खाते में 199810 रुपए जमा हुए। जिनमें से एक लाख रुपए तुरंत दूसरे खाते में ट्रांसफर कर लिए।Haryana crime
गिरोह है शामिल: साइबर रेवाड़ी पुलिस ने आरोपी आयुष तिवारी को काबू कर लिया। पलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। इसके साथ कई लोग शमिला है जिनको जल्द ही काबू किया जाएगा।

















