एसपी रेवाड़ी श्री हेमेंद्र कुमार मीणा के कुशल नेतृत्व में रेवाड़ी पुलिस की अवैध हथियार धारकों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई, 5 अलग-अलग मामलों में 5 को कबू किया है.
पुलिस अधीक्षक रेवाड़ी हेमेंद्र कुमार मीणा, आईपीएस के कुशल नेतृत्व में जिला पुलिस द्वारा एक विशेष अभियान अवैध हथियार धारकों की धरपकड़ के संबंध में चलाया हुआ है।
इसी मुहिम के अंतर्गत जिला पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर रेड करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान गांव गुर्जर माजरी निवासी योगेश उर्फ योगी, गांव निलाहेडी निवासी रवि कुमार,मौहल्ला आजाद नगर रेवाडी निवासी दीपांशु उर्फ दिपु, मौहल्ला कुतुबपुर रेवाड़ी निवासी रितिक उर्फ रामपट व गांव बेरली खुर्द निवासी प्रदुमन के रूप में हुई है।
पहली घटना:- सीआईए रेवाड़ी इंचार्ज निरीक्षक सुमेर सिंह की टीम ने अवैध देशी कट्टा व दो जिन्दा रोंद के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान गांव गुर्जर माजरी निवासी योगेश उर्फ योगी के रूप में हुई है।
जांचकर्ता ने बताया कि गत 24 जून को सीआईए रेवाड़ी को सूचना मिली थी कि योगेश उर्फ योगी निवासी गांव गुर्जर माजरी जिसके पास अवैध हथियार है। जो वह अभी सैक्टर 18 नजदीक सरकारी कॉलेज के पास किसी के इन्तजार में खड़ा हुआ है। जिस सूचना पर तुरंत रेडिंग पार्टी तैयार करके बताए हुए स्थान पर पहुंच कर आरोपी को काबू करके नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम योगेश उर्फ योगी निवासी गांव गुर्जर माजरी बतलाया। पुलिस द्वारा आरोपी की तलाशी लेने पर 01 अवैध देशी कट्टा व दो जिन्दा रोंद बरामद हुए। जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना माडल टाऊन रेवाड़ी में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी योगेश उर्फ योगी को गिरफ्तार कर लिया है।
दूसरी घटना:- थाना कोसली पुलिस ने अवैध देशी पिस्टल के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान जिला झज्जर के गांव निलाहेडी निवासी रवि कुमार के रूप में हुई है।
जांचकर्ता ने बताया कि गत 24 जून को पुलिस को सूचना मिली थी कि एक नौजवान लड़का बाईपास धारोली कोसली रोड पर खडा हुआ है जिसके पास अवैध देशी पिस्टल है। जिस सूचना पर तुरंत रेडिंग पार्टी तैयार करके बताए हुए स्थान पर पहुंच कर आरोपी को काबू करके नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम रवि कुमार निवासी गांव निलाहेडी जिला झज्जर बतलाया। पुलिस द्वारा आरोपी की तलाशी लेने पर 01 अवैध देशी पिस्टल बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना कोसली में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी रवि कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।
.
तीसरी घटना:- सीआईए रेवाड़ी इंचार्ज निरीक्षक सुमेर सिंह की टीम ने अवैध देशी पिस्टल के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान मौहल्ला आजाद नगर रेवाडी निवासी दीपांशु उर्फ दिपु के रूप में हुई है।
जांचकर्ता ने बताया कि गत 24 जून को सीआईए रेवाड़ी को सूचना मिली थी कि दीपांशु उर्फ दिपु निवासी मौहल्ला आजाद नगर रेवाडी जिसके पास अवैध देशी पिस्टल है। जो वह अभी रेवाड़ी के बाईपास रोड पर प्रजापति चौक के रेलवे फाटक की तरफ पैदल पैदल जा रहा है। जिस सूचना पर तुरंत रेडिंग पार्टी तैयार करके बताए हुए स्थान पर पहुंच कर आरोपी को काबू करके नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम दीपांशु उर्फ दिपु निवासी मौहल्ला आजाद नगर रेवाडी बतलाया। पुलिस द्वारा आरोपी की तलाशी लेने पर 01 अवैध देशी पिस्टल बरामद हुआ। जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना शहर रेवाड़ी में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी दीपांशु उर्फ दिपु को गिरफ्तार कर लिया है।
चौथी घटना:- थाना रामपुरा पुलिस ने अवैध देशी पिस्टल व एक जिन्दा रोंद के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान मौहल्ला कुतुबपुर रेवाड़ी निवासी रितिक उर्फ रामपट के रूप में हुई है।
जांचकर्ता ने बताया कि गत 24 जून को पुलिस को सूचना मिली थी कि रितिक उर्फ रामपट निवासी मौहल्ला कुतुबपुर रेवाड़ी जिसके पास अवैध हथियार है। जो वह अभी महेंद्रगढ़ रोड नजदीक रेलवे पुल के निचे किसी के इन्तजार में खड़ा हुआ है। जिस सूचना पर तुरंत रेडिंग पार्टी तैयार करके बताए हुए स्थान पर पहुंच कर आरोपी को काबू करके नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम रितिक उर्फ रामपट निवासी मौहल्ला कुतुबपुर रेवाड़ी बतलाया। पुलिस द्वारा आरोपी की तलाशी लेने पर 01 अवैध देशी पिस्टल व एक जिन्दा रोंद बरामद हुआ। जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना रामपुरा में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी रितिक उर्फ रामपट को गिरफ्तार कर लिया है।
पांचवी घटना:- सीआईए रेवाड़ी इंचार्ज निरीक्षक सुमेर सिंह की टीम ने अवैध देशी कट्टा के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान गांव बेरली खुर्द निवासी प्रदुमन के रूप में हुई है।
जांचकर्ता ने बताया कि गत 24 जून को सीआईए रेवाड़ी को सूचना मिली थी कि प्रदुमन निवासी गांव बेरली खुर्द जिसके पास अवैध हथियार है। जो वह अभी गांव बोडिया कमालपुर बस स्टैण्ड के पास किसी के इन्तजार में खड़ा हुआ है। जिस सूचना पर तुरंत रेडिंग पार्टी तैयार करके बताए हुए स्थान पर पहुंच कर आरोपी को काबू करके नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम प्रदुमन निवासी गांव बेरली खुर्द बतलाया।
पुलिस द्वारा आरोपी की तलाशी लेने पर 01 अवैध देशी कट्टा बरामद हुआ। जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना सदर रेवाड़ी में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी प्रदुमन को गिरफ्तार कर लिया है।

















