Haryana crime: हरियाणा के रेवाड़ी में बदमाशो का कहर नही थम रहा है। बदमाशो ने दिनदहाडे शराब ठेकेदार पर हमला कर दिया तथा उसकी पास से नकदी छीन ले गए। इतना ही बदमाशें ने ईंट व पत्थरों ने कार का सीसा भी तोड दिया। वारदात को ठेकेदार ने पुलिस को सूचना दी लेकिन जब तक बदमाश फरार हो गए ।Haryana crime
क्या है मामला: बता दे कि रेवाड़ी के पिथनवास के रहने वाले सोमवीर ने बताया कि उसने कसौली निवासी संजय के मिलकर सांपली गांव में शराब ठेका किया हुआ है। वे शाम के समय ठेके पर खुले रुपए देने जा रहे थे। जब वे सांपली गांव की फिरनी पर थे तो एक युवक ने उनके साथ बाइक तिरछी करके लगा दी और उसे कार से नीचे उतरने को कहा।
वह वारदात के भय के चलते कार से नही उतरे। इसी बीच उस युवक ने कार के अगले शीशे पर ईंट मारी। शीशा टूट गया तो इसके बाद वह नीचे उतर आए। कुछ देर गाली गलोज करते हुए युवक ने एक ईंट उसके सिर में मार दी। वह लहुलुहान होकर वही गिर गया। युवक उसके पास से 4300 रूपए छीनकर फरार हो गया।
शोर सुनकर आस पास को लेाग वहा पहुंचे तथा उसे अस्पताल पहुचाया। उसके सिर में काफी चोट लगी है। डाक्टरो ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शराब ठेकेदार की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है।

















