CRIMEBREAKING NEWSRAJASTHANREWARI

Haryana crime: एनसीआर में 13 मामलों में संलिप्त, गौरव उर्फ लंबू की भरे बाजार रेवाड़ी में निकाली परेड

Haryana crime: हरियाणा के जिला रेवाड़ी में फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले बदमाश गौरव उर्फ लंबू की पुलिस ने परेड निकाली। आरोपी टूटे पैर में लड़खड़ता नजर आया। बता दे कि पुलिस उसकी निशानदेही के लिए पैदल ही उसके साथी के घर लेकर गई थी। इतना ही भविष्य में फायरिंग कर दहशत फैलाने के प्रयास नहीं करें, इसी लिए उसे यह सजा दी गई है।

 

26 जून की वारदात में गौरव उर्फ लंबू का एक साथी भी साथ था. उसकी गिरफ्तारी को लेकर प्रयास जारी है. गौरव उर्फ लंबू आरोपित पर 13 मामले दर्ज है। उसके कब्जे से एक देसी रिवाल्वर और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। इतना नहीं नहीं आरोपित को कोर्ट में पेश करने के बाद रिमांड पर लिया गया है।

जानिए क्या है मामला: बता दे कि 26 जून को उसने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर शिव कॉलोनी में विजय कुमार के घर के बाहर दहशत फैलाने के लिए फायरिंग कर दी थी। इसके बाद से ही पुलिस की टीमें उसकी गिरफ्तारी को लेकर लगी हुई थी।

यहां से किया काबू: रेवाड़ी क्राइम ब्रांच की टीम ने उसे शनिवार को कुंड की पहाड़ियों में बने एक खंडहरनुमा मकान से गिरफ्तार किया था। जैसे की टीम वहां पहुंचे तो पुलिस को देख मकान की छत से छलांग लगा दी, जिससे उसके एक पैर में फ्रैक्चर हो गया था

Back to top button