Haryana crime: सीआईए धारूहेड़ा पुलिस टीम ने अवैध मादक पदार्थ स्मैक बेचने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान भाड़ावास गेट रेवाड़ी निवासी संदीप उर्फ चुसू, मोहल्ला बास सिताबराय रेवाड़ी निवासी जितेंद्र उर्फ सोनू व मोहल्ला खासापुरा रेवाड़ी निवासी मुकेश उर्फ फौजी के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 6.75 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक बरामद किया है।
सीआईए धारूहेड़ा पुलिस को सूचना मिली थी कि भाड़ावास गेट रेवाड़ी निवासी संदीप उर्फ चुसू, मोहल्ला बास सिताबराय रेवाड़ी निवासी जितेंद्र उर्फ सोनू व मोहल्ला खासापुरा निवासी मुकेश उर्फ फौजी नशीला पदार्थ स्मैक बेचने का धंधा करते है। जो वह आज कंटेनर डिपो के पास स्मैक बेचने के लिए बैठे हुए हैं।Haryana crime
जिस सूचना पर तुरंत रेडिंग पार्टी तैयार करके बताए हुए स्थान पर पहुँच कर आरोपियों को काबू किया तो उन्होंने अपना नाम संदीप उर्फ चुसू निवासी भाड़ावास गेट रेवाड़ी, जितेंद्र उर्फ सोनू निवासी मोहल्ला बास सिताबराय रेवाड़ी व मुकेश उर्फ फौजी निवासी मोहल्ला खासापुरा रेवाड़ी बतलाया। जो ड्यूटी मजिस्ट्रेट को साथ लेकर आरोपियों की तलाशी ली गई तो आरोपियों के कब्जे से से 6.75 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक बरामद हुआ।
जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नशीला पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

















