हरियाणा के भिवानी कोर्ट परिसर में गुरुवार को फायरिंग हो गई है। फायरिंग के चलते गोली लगने से एक युवक घायल हो गया। फायरिंग होने कोर्ट परिसर में अफरा तफरी मच गई। वारदात की सूचना पाकर एसपी सुमित कुमार भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए हैं।Haryana crime
जानिए कौन हुआ घायल: बता दे कि भिवानी कोर्ट परिसर में गोली लगने से घायल की पहचान रोहतक के गांव मोखरा निवासी लवजीत के रूप में हुई है। उस पर गोली चलाने वाले हमलावर कौन थे, इसका अभी पता नहीं चल सका है।Haryana crime
कोट बना छाबनी: वारदात की सूचना पाकर एसपी सुमित कुमार भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए हैं। इतना ही नहीं कोर्ट बडी संख्या में कोर्ट परिसर में पुलिस फोर्स तैनात की गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।Haryana crime
बताया जा रहा है कि हमलावरों ने कई राउंड फायर किए, जिससे कोर्ट परिसर में अफरातफरी मच गई। लोग इधर-उधर भागने लगे। फायरिंग करने के बाद हमलावर तुरंत वहां से भाग गए।Haryana crime
इससे पहले कोर्ट परिसर में मौजूद लोगों ने तुरंत ही घायल को उठाकर ऑटो से अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका उपचार जारी है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। Haryana crime
गोली मार कर भागे बदमाश: बता दे कि दोनों-तीनों युवक कुछ देर तक लवजीत को देखते रहे, फिर अचानक तमंचे निकालकर उस पर फायरिंग कर दी। बदमाशों ने 4 राउंड फायरिंग की। गोली लगने से लवजीत लहूलुहान होकर गिर पड़ा। इतना कोर्ट परिसर में मौजूद लोग कुछ समझ पाते की आरोपी फरार हो गए।

















