Haryana Crime: रेवाड़ी में मंगलवार रात को STF और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड में पलवल STF इंचार्ज इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर को गोली लगी है। पहले उसे रेवाड़ी तथा बाद में उसे गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मुठभेड़ की सूचना पाकर अफरा तफरी मच गई
रेवाड़ी के SP हेमेंद्र मीणा ने बताया कि रात ढाई बजे भटेड़ा गांव में एसटीएफ और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। जिसमें इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर के पैर में गोली लगी है। हालाकि पुलिस ने एक बदमाश को काबू किया है। किस गैंग से है, इसको लेकर टीम अभी सर्च ऑपरेशन में लगी हुई हैं।Haryana Crime
रात को हुआ हमला: एसटीएफ की टीम को सूचना मिली थ्री कि रेवाड़ी के खोल थाना क्षेत्र में आने वाले भटेड़ा गांव में शूटर छिपा हुआ है । इसी को लेकर पलवल STF मंगलवार रात को बदमाशों के पीछे लगी हुई थी। जिसकी तलाश में टीम यहां पर पहुंची तो बदमाशों और पलवल एसटीएफ के बीच मुठभेड़ हो गई।Haryana Crime
पैर में लगी गोली: मुठभेड़ में शूटरों ने पलवल STF को लीड कर रहे इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर को गोली मार दी। गोली लगने पर उन्हें रेवाड़ी के एक निजी अस्पताल लाया गया, जहां से उन्हें गुरुग्राम के मेदांता में रेफर कर दिया गया। अनिल छिल्लर के पैर में एक गोली लगी हुई है।Haryana Crime

















