Haryana Crime : यूपी व बिहार धडल्ले से अवैध हरियाणा में बेचे जा रहे है। सीआईए पुलिस की ओर से अवैध हथियार धारकों की धरपकड़ के संबंध में अभियान चलाया हुआ है। इसी मुहिम के अंतर्गत सीआईए धारूहेड़ा की ओर से रेड करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार करके अवैध हथियार बरामद किए है। Haryana Crime:
भागते हुआ युवक काबू, अवैध हथियार बरामद: सीआईए धारूहेड़ा को सूचना मिली थी कि धारूहेड़ा की पार्शवनाथ सोसायटी के पास एक युवक अवैध हथियार के साथ मौजूद है। सूचना मिलने के बाद सीआईए धारूहेड़ा की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस को देखकर सोसायटी के पास खड़े युवक ने भागने का प्रयास किया। सीआईए धारूहेड़ा ने पीछा करते हुए युवक को काबू कर लिया। Haryana Crime:

तलाशी लेने पर उसके कब्जे से देशी पिस्टल बरामद हुई। आरोपी ने अपना नाम गांव महेश्वरी निवासी सौरभ कौशिक बताया। सीआईए धारूहेड़ा ने उसे मौके पर ही काबू करते हुए उसके खिलाफ थाना धारूहेड़ा में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी सौरभ कौशिक को गिरफ्तार कर लिया।
चालक को देशी कट्टे के साथ काबू किया: सीआईए धारूहेड़ा को सूचना मिली थी कि राजस्थान के जिला अलवर के गांव बिघाना जाट निवासी बिजेंद्र, ड्राईवरी की नौकरी करता है। वह गांव जलियावास के रोड पर देशी कट्टे के साथ मौजूद है। सूचना मिलने के बाद सीआईए धारूहेड़ा की टीम मौके पर पहुंची, तो बिजेंद्र टीम के हत्थे चढ़ गया। पुलिस को देखकर उसने भागने का प्रयास किया, परंतु उसे पीछा करते हुए काबू कर लिया गया। सीआईए धारूहेड़ा ने तलाशी के दौरान उसके कब्जे से देशी कट्टा बरामद किया। Haryana Crime:

देशी कट्टे के साथ महेश्वरी से एक काबू: सीआईए धारूहेड़ा को सूचना मिली थी कि राजस्थान के जिला खैरथल तिजारा के गांव आलुपुर निवासी राकेश आपराधिक किस्म का लड़का है। वह इस समय महेश्वरी गांव के गेट के पास अवैध हथियार के साथ खड़ा है।
सूचना मिलने के बाद सीआईए की टीम मौके पर पहुंच गई। सीआईए धारूहेड़ा ने मौके पर जाकर राकेश को काबू कर लिया। उसकी पेंट की जेब से देशी कट्टा बरामद हुआ। सीआईए धारूहेड़ा ने आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर-6 धारूहेड़ा में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी राकेश को गिरफ्तार कर लिया। Haryana Crime:
















