Haryana Crime: हरियाणा के Panipat में दीवाली की रात एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। थाना मॉडल टाउन क्षेत्र के राजनगर में किराये के मकान में रह रहे मामा ने अपने 20 वर्षीय भांजे आसिम अंसारी की चाकू से वार कर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी की तलाश में कई जगह दबिश दी है।Haryana Crime
जानकारी के अनुसार, बिहार के चंपारण मोतिहारी की रहने वाली गुलनाज ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका बेटा आसिम पिछले तीन साल से अपने मामा मोहम्मद अशरफ अंसारी के साथ पानीपत में किराये के मकान में रह रहा था।Haryana Crime
शनिवार रात करीब 11 बजे दोनों ने शराब पार्टी की थी। इसके बाद किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। मामला शांत होने के बाद आसिम कमरे से बाहर छत पर चला गया, तभी अशरफ चाकू लेकर पीछे-पीछे पहुंचा और उसकी गर्दन पर कई वार कर दिए।Haryana Crime
शोर सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे तो आरोपी वहां से भाग निकला। आसिम को खून से लथपथ हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।Haryana Crime
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की मां की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है और इलाके में नाकाबंदी कर जांच तेज कर दी गई है।

















