Haryana crime: थाना सेक्टर-6 धारूहेड़ा पुलिस को एक बडी सफलता मिली है। टीम को महेंद्रगढ़ से चोरी की गई बाइक के साथ दो आरोपियो को काबू किया है। पकडे गए आरोपियों की पहचान जिला गुरुग्राम के गांव खोड निवासी राहुल व रोहित के रूप में हुई है। टीम ने चोरी की बाइक बरामद कर ली है।Haryana crime
बता दे गत 28 मार्च को थाना सेक्टर-6 धारूहेड़ा की राइडर नं 20 पर तैनात सिपाही सचिन व एसपीओ भगवान सिंह ने कापडीवास फ्लाई ओवर के पास सदिग्ध हालात में एक बाइक को रुकवा कर चेक किया तो चालक ने अपना नाम राहुल व पीछे बैठे युवक ने अपना नाम रोहित निवासी गांव खोड जिला गुरुग्राम बताया। जब उससे बाईक के बारे पूछा गया तों वह कोई सन्तोषजनक जवाब नही दे सके। इतना ही नही बाइक मालिक बाईक के कागजात पेश नहीं कर सका।Haryana crime
जांच की तो पता चला कि कि ये बाईक के थाना शहर महेंद्रगढ़ से चोरी की हुई है तथा इसका मामला भी दर्ज है। पुलिस ने चोरी की बाईक को कब्जे में लेकर दोनो का गिरफ्तार लिया है। दोनो आरोपियों के खिलाफ थाना सेक्टर-6 धारूहेड़ा में चोरी का मामला दर्ज अदालत में पेश किया जहां से जेल भेज दिय गया है।
















