
Haryana Crime: हरियाणा के रेवाड़ी जिला रेवाड़ी में धारूहेड़ा एक युवक को बोलेरो सवार युवको ने जबरदस्ती कार में बैठा लिया। आरापियो ने न केवल उसके साथ मारपीट की वही पिस्टल दिखाकर जान से मारन की धमकी भी दी। थाना सदर थाना पुलिस ने युवक ब्यान पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानिए क्या मामला: थाना सदर पुलिस को दी शिकायत में धारूहेड़ा के खलियावास गांव निवासी प्रतीक ने बताया कि वह रेवाड़ी एक मेडिकल स्टोर पर काम करता है। 18 मार्च की शाम को वह मेडिकल स्टोर से अपने घर आ रहा था।Haryana Crime:
जबरदस्ती कार मे बैठाया: युवक ने बताया कि जैसे ही वह गोकलगढ़ टी पॉइंट पर पहुंचा तो बोलेरो में आए चार युवको ने उसे अपनी गाड़ी में बैठा लिया। कार में बैठते ही वे सभी लोग मारपीट करने लगे तथा गाड़ी को इधर-उधर घुमाते रहे।
युवक ने बताया बोलेरो में सवार दो युवकों के पास 2 पिस्टल थे। आरोपी उसे किडनैप करना चाहते थे। बाद में उसे गांव के बाहर पटक कर फरार हो गए।
सदर थाना के जांच अधिकारी SI ओमप्रकाश ने बताया कि युवक शिकायत पर एक नामजद सहित 5 लोगों के आमर्ज एक्ट, मारपीट, किडनेप का प्रयास के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है तथा आरोपियों की तलाश की जा रही है।