रेवाड़ी। पिथड़ावास में शुक्रवार रात ग्रामीणों की सूझबूझ से 24 लाख रुपये की बड़ी चोरी की वारदात टल गई। दरअसल, गांव स्थित पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के एटीएम में एक व्यक्ति अंदर घुसकर मशीन तोड़ने की कोशिश कर रहा था। ग्रामीणों ने संदिग्ध हरकत देखकर पुलिस को सूचना दी।Haryana crime
पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी एटीएम के अंदर था। स्थिति को भांपते हुए पुलिस ने बाहर से एटीएम का शटर बंद कर दिया और आरोपी को रंगे हाथों पकड़ लिया।Haryana crime
जानकारी के अनुसार, आरोपी की पहचान गांव पिथड़ावास निवासी हेमंत के रूप में हुई है, जो पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। पुलिस ने बताया कि हेमंत नशे का आदी है और कुछ दिनों के लिए गांव आया हुआ था। जांच में सामने आया कि वह पहले चंडीगढ़ में अपनी पत्नी के साथ रहता था, जो वहां टीचर है। आरोपी ने एटीएम में घुसकर पहले सीसीटीवी कैमरों को क्षतिग्रस्त किया और फिर मशीन तोड़ने का प्रयास शुरू किया।
पुलिस का कहना है कि समय रहते ग्रामीणों की सूचना और तत्परता से बैंक के करीब 24 लाख रुपये सुरक्षित बच गए। फिलहाल आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और उसके नशे की हालत की भी जांच कराई जा रही है।

















