CRIMEHARYANAREWARI

Haryana Crime: हथियारों का जखीरा बरामद, किडनेप करके फिरौती लेने वाले चढे हत्थे

Haryana Crime:  रेवाड़ी पुलिस को एक बडी सफलता मिली है। रेलवे कर्मचारी का अपहरण और जबरन फिरौती वसूलने के मामले में सीआईए धारूहेड़ा टीम ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। टीम ने आरोपितो के पास 3 पिस्टल, 4 मैगजीन, 16 जिंदा राउंड और 4 खोल बरामद किए गए हैं। आरोपियों को 5 दिन रिमांड पर लिया गया है।

 

जानिए क्या था मामला: रेलवे विभाग में कार्यरत व कुतुबपुर, रेवाड़ी के रहने वाले गौरव ने बताया कि 23 फरवरी की रात वह अपनी कार में दोस्तों के साथ अलवर में शादी समारोह में शामिल होने आया था।

Train
Railways News: हिसार-काचीगुड़ा, जयुपर -भिवानी के लिए स्पेशल ट्रेन शुरू, यहां पढें टाईम टेबल

कार आगे लगाकर किया किडनेप: शादी से लौटते समय जैसे ही वह रेवाड़ी रेलवे स्टेशन के पास पहुंचा तो उसकी कार के आगे कार लगा दी। इससे पहले वह कुछ समझ पाता चार हथियारबंद बदमाशों ने उसे कार से नीचे उतारकर अपनी कार में पटक लिया।

गौरव ने बताया पहले बदमाशो के दबाव के चलत उसने डरते हुए अपने दोस्तों से फोन-पे के जरिए 15 हजार रुपये मंगवाए कर उनको दिए। इनता ही नहीं कुछ देर बाद किडनेप करने वलो ने सोने की चेन, अंगूठी व एटीएम कार्ड छीन लिए।

इसके बाद वे उसके कार से गुरूग्राम के शहर पटौदी ले गए। वहां पर आरोपियो ने उसकी चेन और अंगूठी 70 हजार रुपये में का एक दुकान पर गिरवी रखवा दिया इसके बाद वे उसे लेकर अलवर की ओर निकल गए।

मांगो को लेकर किसान यूनियन ने रेवाड़ी एडीसी को सोंपा ज्ञापन, दी चेतावनी
Haryana News: मांगो को लेकर किसान यूनियन ने रेवाड़ी एडीसी को सोंपा ज्ञापन, दी चेतावनी

अलवर में की फायरिंग: बदमाशों ने अलवर में एक कार चालक को लूटने का प्रयास किया। इतना ही नहीं लूट के इरादे से गोली चलाईं। इसके बाद वे जयपुर की ओर चल दिए। इसके बाद बदमाशों ने जयपुर-आगरा रोड पर भी स्विफ्ट कार चालक पर फायरिंग कर दी।

 

रेवाड़ी में छोडकर फरार: तीन चार दिन से घुमाने के बाद वे उसे 28 फरवरी की रात रेवाड़ी में छोड़कर फरार हो गए। उसके घर पहुचने पर उसने सारी बात परिजनो को बताई उसकी पत्नी ने 25 फरवरी को थाना रामपुरा में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

धारूहेड़ा: कंपनी में लगी आग, आग लगने के पास कंपनी के बाहर खडे कर्मचारी
Haryana News: करीब 7 घंटे में 20 गाडियों ने आग पर पाया काबू, करोडो रूपए का सामान जलकर राख

ये किए काबू: सीआइए धारूहेड़ा पुलिस ने तावडू (नूंह) के बैंक कॉलोनी निवासी शेखर, सोनीपत के खरखौदा निवासी अरजी उर्फ हरजीत और महेंद्रगढ़ के माता मसानी चौक निवासी अंकित उर्फ महेंद्रगढ़िया को गिरफ्तार कर लिया।

लिया रिमांड पर: अपहरण करने वाले आरोपियों को अदालत में पेश कर 5 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button