स्वजनों ने किया था विरोध, गांव में हुई थी पंचायत, फिर भी नही माने दोनों प्रेमी
मृतका का पोस्टमार्टम करवाकर शव मायके को सोंपा
Haryana crime धारूहेड़ा: द्वारकाधीस के पास एक निजी स्कूल में कार्यरत श्रमिक की ओर से पत्नी की हत्या करने के आरोप में पुलिस के दूसरे दिन भी हाथ खाली है। पुलिस ने गुरूवार को मृतका का पोस्टमार्टम करवाकर शव मायके को सोंपा दिया है। आरोपित सुनील के गांव सिलारपुर मेव में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ हैं
हुई थी गांव में पंचायत: बता दे कि सिलारपुर के पडोसी गांव मिल्कपुरी के लोगो ने सुनील को वर्षीना उर्फ सपना से शादी करने के लिए मना किया था। वर्षीना की शादी चार साल पहले अलवर के गांव धोलपुरी के रहने वाले रशीद से हुई थी। रशीद डेंट पेटिंग का काम करता है। वर्षीना के दो बच्चे है जो पति रशीद के पास ही है। इसी बीच सुनील व वर्षीना में प्यार परवान चढ गया। उसने गांव व स्वजनों के विरोध करने के बावजूद वर्षीना से शादी कर ली। चूकि सुनील भी पहले शादी शुदा है ऐसे में गांव में पंचायत करके विरोध भी जताया गया। लेकिन दोनो ने विरोध के बीच शादी कर ली। सुनील सहित चार भाई है। इस शादी के बाद से ही परिवार ने सुनील से बोल चाल की बंद है।
शादी के बाद वर्षीना ने अपना नाम सपना रख लिया था। करीब चार महीने पहले वे धारूहेड़ा आकर एक स्कूल के पीछे गोदाम में बने एक कमरे रह रहे थे।
पत्नी के चरित्र पर शक: पुलिस ने बताय आरोपित सुनील की ओर से पत्नी के चरित्र पर शक करते हुए इस वारदात का अंजाम देना माना जा रहा है। आरोपित ने इसको लेकर दो युवको के नाम बताए जिनको लेकर वह अपना घर बरबाद करने का आरोप लगाया है। वर्षीना उर्फ सपना के 8 माह की बेटी है जिसे पुलिस ने गुरूवार को वर्षीना के भाई आसबदीन को सोंप दिया है।
हत्या का मामला दर्ज: सेक्टर छह पुलिस ने वर्षीना उर्फ सपना के भाई के बयान पर सुनील के खिलाफ हत्या के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है तथा मृतका का पोस्टमार्टम करवाकर शव मायके को सोंपा दिया है।















