हरियाणा: चोरो को पुलिस का बिल्कुल भय नहीं है। रोहतक जिले में चोरों ने सर्विस रोड पर खड़े साबुन से भरे ट्रक में ही सेंध लगा दी। आरोपी ट्रक के पास कैंटर खड़ी करके ट्रक से साबुन के 100 से ज्यादा कार्टन भर लिए। जैसे ही कैंटर को लेकर चोर आगे बढ़े तो ट्रक के चालक व हैल्पर की नींद खुल गई। चोर कैंटर को तेजी से भगा ले गए और चालक-हैल्पर देखते ही रह गए।
Rewari Crime: नशा बेचने वालो पर शिकंजा: स्मैक बेचने और खरीदने के लिए आए तीन युवक काबू
थाना सांपला पुलिस को दी शिकायत में जींद निवासी वीरेंद्र ने बताया कि वह महाराष्ट्र से ट्रक में एक महंगे ब्रांड के साबुन के कार्टन भरकर रोहतक ला रहा था। रोहतक में गोदाम पर पहुंचे तो गोदाम कर्मियों ने यह कहते हुए सामान उतारने से मना कर दिया कि आपकी बिल्टी में गाड़ी का नंबर सही नहीं है, इसे सही कराएं, तभी सामान उतारा जाएगा। इस पर वह और उनका हैल्पर संदीप ट्रक को गोदाम के सामने ही सर्विस रोड पर खड़ा करके उसकी कैबिन में सो गए।
Rewari crime: रिश्तेदार बनकेे पैसे भेजने के नाम पर 74 हजार की ठगी
कैंटर की टूटी थी नंबर प्लेट:
चालक वीरेंद्र ने बताया कि रात ढाई बजे के करीब एक कैंटर से आए चोरों ने चुपके से उनके ट्रक के पिछले डाले को खोल साबुन के कार्टन कैंटर में भरने शुरू कर दिए। ट्रक से 100 से ज्यादा कार्टन भरकर जब वह कैंटर को स्टार्ट कर जाने लगे तो हमारी नींद टूट गई। कैबिन से नीचे उतरे तो चोरों ने हमें देखकर कैंटर को तेजी से भगाया। कैंटर की नंबर प्लेट भी टूटी हुई थी। मामले में थाना पुलिस का कहना है की चोरों की तलाश की जा रही है।