Haryana: बम की सूचना से कोसली कोर्ट परिसर में हडंकप, कोर्ट बना छावनी

Haryana: बम की सूचना से कोसली कोर्ट परिसर में हडंकप, कोर्ट बना छावनी
Haryana: बम की सूचना से कोसली कोर्ट परिसर में हडंकप, कोर्ट बना छावनी

कोसली कोर्ट में बम डिफ्यूज: बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड टीम भी पहुंची
Haryana:  मंगलवार को रेवाड़ी पुलिस कंट्रोल रूम पर आई एक कॉल के चंद मिनट बाद कोसली अदालत परिसर पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। कुछ देर बाद ही बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड टीम भी मौके पर पहुंच गई। बम निरोधक दस्ते ने विस्फोटक डिफ्यूज कर दिया। हालांकि इसके बाद पता चला कि यह सब कोर्ट परिसर की सुरक्षा परखने के लिए मॉक ड्रिल थी।

Haryana: बम की सूचना से कोसली कोर्ट परिसर में हडंकप, कोर्ट बना छावनी
Haryana: बम की सूचना से कोसली कोर्ट परिसर में हडंकप, कोर्ट बना छावनीHaryana: बम की सूचना से कोसली कोर्ट परिसर में हडंकप, कोर्ट बना छावनी

रेवाड़ी पुलिस द्वारा आपातकालीन तैयारियों की जांच के लिए मंगलवार को डीएसपी कोसली मे पवन कुमार के निर्देशन में कोर्ट परिसर कोसली में बम-ब्लास्ट की सूचना पर कार्यवाही करने हेतु मॉक-ड्रिल की गई। इस मौक पर पुलिस ने पुलिस की आपातकाल सेवाओं का परखा गया।

Haryana: बम की सूचना से कोसली कोर्ट परिसर में हडंकप, कोर्ट बना छावनी
Haryana: बम की सूचना से कोसली कोर्ट परिसर में हडंकप, कोर्ट बना छावनी

थाना कोसली पुलिस को पुलिस कंट्रोल रूम के माध्यम से एक सूचना कोर्ट परिसर कोसली में बम-ब्लास्ट होने की मिली थी, जिस पर पुलिस, बम डिस्पोजल टीम, डॉग स्क्वायड, एंटी सैबोटेज, फायर विभाग, एंबुलेंस, सिविल अथॉरिटीज, की टीमों द्वारा तत्परता से प्रभावी कार्यवाही की गई।

इस मौके कोसली, जाटूसाना, रोडहाई व क्राइम ब्रांच कोसली पुलिस टीम सहित बम डिस्पोजल टीम, डॉग स्क्वायड, 02 पुलिस ईआरवी, एंटी सैबोटेज टीम, फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस, सिविल अथॉरिटीज की टीमों ने भागीदारी निभाई गई।

Haryana: बम की सूचना से कोसली कोर्ट परिसर में हडंकप, कोर्ट बना छावनी
Haryana: बम की सूचना से कोसली कोर्ट परिसर में हडंकप, कोर्ट बना छावनी

डीएसपी पवन कुमार ने कहा कि ऐसी स्थिति में पुलिस की पहली प्राथमिकता ये होती है कि उक्त स्थान को पब्लिक के लिए पूरी तरह से ब्लॉक कर दें, साथ ही जिस रास्ते से इमरजेंसी वाहन होते है उस रास्ते क्लियर रखें।

 

उन्होंने बताया हकीकत में बम मिलने की सूरत में किस तरह से काम करने की जरूरत होती है, इसका अभ्यास किया गया है।