CRIMEHARYANANCR NEWS

Haryana: झज्जर से की थी बाइक चोरी, धारूहेड़ा में यूं चढा हत्थे

Haryana: धारूहेड़ा पुलिस को एक बडी सफलता मिली है। वाहनो की चैकिंग के दोरान चोरी की बाइक के साथ एक युवक को काबू किया है। आरोपित की पहचान धारूहेड़ा के वार्ड 8 के रहने वाले अज्जु उर्फ अजय के रूप मे हुई है। आरोपित ने झज्जर से बाइक चोरी की थी

बता दे सोहना रोड सेक्टर छह के पास यातायात पुलिस की ओर वाहनों की चैकिंग अभियान चलाया हुआ था। टीम ने चैकिंग के चलते एक बिना नंबर की बाइक को रूकवाकर चैक तो युवक कागजात नहीं दिख पाया। युवक ने कहा कि कागज उसके पास है घर से लाकर देगा।

BJP
BJP List: हरियाणा भाजपा जिलाध्यक्षों की सूची, देखें आपके जिले में किसको मिली कमान

लेकिन वह झूठ बोल रहा था। जब पुलिस ने बाइक नंबर से सर्च किया तो पता चला कि वह बाइक झज्जर के गांव डिघल के रहने वाले महेश कुमार की है। अज्जु ने बताया था वह पाटोदी से बाइक लेकर आया है।Haryana

जब वह कागजत पेश नहीं कर सका तो बाइक को जब्त करके उसे काबू कर लिया है। पुलिस ने चोरी के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Delhi Metro
Metro News: दिल्ली और हरियाणा के बीच बढेगी कनेक्टिविटी, कोरिडोर को मिली हरि झंडी

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button