बावल: एक कंपनी से सामान चोरी करने के मामले में कसौला थाना पुलिस ने एक जने को काबू किया है। आरोपी की पहचान गांव गुजर माजरी निवासी पहलाद सिंह के रूप में हुई है।
Haryana News: हिसार में होने वाला समारोह होगा ऐतिहासिक: सांसद नायब सैनी
गांव पाल्हावास निवासी रणधीर सिंह ने कसौला पुलिस को श्किायत दी थी कि वह कंपनी में बतौर सुरक्षा गार्ड Suoerviser है। कंपनी मे दिन मे कर्ण सिह और रात में प्रहलाद तैनात किए हुआ था। पता चला था कंपनी से रात को चोरी हो रही है। जब सीसीटीवी कैमरा चैक किया
उसमे साफ दिखाई दिया रात को पिकअप गाडी कम्पनी के गेट पर आई है जिसमे से 6 आदमी उतरकर कम्पनी मे गये। इतना ही गार्ड प्रहलाद भी इनके साथ दिखाई दे रहा था। दूसरे दिन कम्पनी का स्टाक चैक किया तो 16 क्वाईल बंडल स्टील कम मिले।
Honda Electric Bike : होंडा ने लांच की इलेक्ट्रिक बाइक! महज एक बार चार्ज में दौडेगी 200 किमी.
पुलिस ने सुपरवाईजार की शिकायत सलिप्त आरोपी गार्ड प्रहलाद सिंह को काबू करके एक दिन रिमांड पर लिया है। आरोपी से पुलिस ने चोरी का सामान बेच कर कमाए हआ 20 हजार रूपए भी बरामद किया है।