Haryana crime: दोस्तों के साथ शराब पीना हरियाणा के रेवाड़ी में रेलवे वेंडर को महंगा पड गया। शराब पीने समय हुई कहासुनी को लेकर दोसतो ने योगेश की हत्या कर दी गई। रेवाड़ी के कसौला थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए सामान्य अस्पताल में रखवा दिया तथा जांच शुरू कर दी हैंHaryana crime
बता दे कि रेवाड़ी के बोलनी गांव निवासी योगेश अपने दोस्तों के साथ गांव के बाहर शराब के ठेके पास ही शराब पी रहा था। वहीं पर कहासुनी हो गई तो दोस्त ने उस पर वॉर कर दिया। चोट लगने के कारण उसका काफी खून बह गया। घटना की सूचना मिलते ही योगेश का ताऊ रामकिशन मौके पर पहुंचा। जो योगेश को लेकर अस्पताल गया, जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया।Haryana crime
दोस्तो पर लगाय आरोप: योगेश के पिता रामकिशन ने बताया कि हत्या में गांव के ही 2 युवक भूरिया व कालिया भी घटना में शामिल हैं। जिनके साथ 2 अन्य युवक मौजूद थे। जिन्होंने योगेश की हत्या की है।Haryana crime

















