Fragi Marksheet: हरियाणा में एक ओर मामला फर्जी मार्कशीट को लेकर सामन आया है। इसी को लेकर बड़ागुढ़ा ब्लॉक में गांव मलड़ी की सरपंच मनप्रीत कौर को लेटर जारी किया गया है।

बता दे यह मामला हरियाणा के बड़ागुढ़ा ब्लॉक में गांव मलड़ी की सरपंच मनप्रीत कौर का है। फर्जी मार्कसी को लेकर जिला उपायुक्त की ओर से कारण बताओ नोटिस जारी किया है Fragi Marksheet
क्योकि पंचायत आम चुनाव 2022 के दौरान मनप्रीत कौर द्वारा प्रस्तुत किया 10वीं कक्षा का प्रमाण पत्र का फर्जी माना जा रहा है। एसडीएम कालांवाली की जांच में यह पाया गया कि उनका शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र एक नकली बोर्ड से बनवाई हुई। गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन ने मनप्रीत कौर से स्पष्टीकरण मांगा है। इस मार्कशीट को लेकर उनका जबाब मांगा गया है।Fragi Marksheet















