Firing in Haryana: कुरुक्षेत्र पशु मेले में हुई अंधाधुंध फायरिंग, सहम गए लोग

हरियाण के साथ पडोसी राज्य पंजाब से बडी संख्या में पशुपालक पशु लेकर आ रहे है। शुक्रवार को पशु मेले में अचानक गोलियां चल गई
FIRING

Firing in Haryana: हरियाण के कुरुक्षेत्र शहर के थीम पार्क में पशु मेला चल रहा है। यह मेला 12 जनवरी तक चलेगा। मेंले मे हरियाण के साथ पडोसी राज्य पंजाब से बडी संख्या में पशुपालक पशु लेकर आ रहे है। शुक्रवार को पशु मेले में अचानक गोलियां चल गई। इतना ही नहीं वारदात के बाद हमलावर मौके से फ़रार हो गए।

 

मची अफरा तफरी: कुरुक्षेत्र शहर के पशु में मेले हुई अंधाधुंध फायरिंग से अफरा तफरी मच गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मौके का जायज़ा लिया। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है। पुलिस आस पास दुकानो के कैमरे खंगाल रही है ताकि कोई फोटो मिल सके।Firing in Haryana

पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आखिर गोली चलाने का क्या मकसद क्या था और क्यों चली गोलियां ! हालाकि अभी तक न तो पुलिस को कोई सुराग मिला है तथा नही किसी की ओर से कोई​ शिकायत… लेकिन अचानक चली गोलियो से मेले का माहोल खराब हो गया है।

बता दे कि मेले हरियाणा के साथ-साथ पंजाब से भी भारी संख्या में पशुपालक अपने-अपने पशु लेकर पहुंचे है।. ऐसे में मेले में काफी तादाद में लोग आए हुए है। अचानक हुई फायरिंग से फिलहाल पूरे इलाके में दहशत का माहौल पसरा हुआ है।