Fire in Alwar: राजस्थान के खैरथल तिजारा जिले के टपूकड़ा थाना परिसर में शनिवार को भयंकर आग गई। जिसके चलते थाने में खडे जब्त किए 90 मोटरसाइकिल, दो कारें और एक टैक्टर जलकर राख हो गए।Tapukda police station
दोहपर लगी आग: बता दे थाने के पास ही बडी संख्या में चालान व अन्य कारणों के चलते वाहन खडे हुए है। शनिवार पूर्वाह्न करीब 10 बजे अचानक इनमें आग लग गई। आग तेजी से भड़की, जिससे 90 मोटरसाइकिल और दो कारें और एक टैक्टर को अपनी चपेट में ले लिया।
राजस्थान पुलिस ने बताया कि पहले स्थानीय लोगों ने पुलिस के साथ आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन आग पर काबू नहीं पाय। बाद में दमकल भी मंगाई गई, लेकिन तब तक आग ने सारे वाहनों को नष्ट कर दिया। पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।
















