दिल्ली: टीवी इंडस्ट्री से एक बहुत ही शॉकिंग और दुखद खबर सामने आ रही है। पॉपुलर सीरियल ‘साराभाई वर्सेज साराभाई’ फेम एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय (Vaibhavi Upadhyay ) अब नहीं रहीं।रेवाडी में पेयजल किल्लत से परेशान महिलाए उतरी सडको पर, इस रोड पर लगाया जाम
फेस के मन मे उठे सवाल
जैसे ही लोगो को पता चला कि पोपुर सीसीयल एक्ट्रेस नहीं रही। कैसे हुई उसकी मोत या कैसी वजह है वह जीवन से चली गई..
50 फुट नीचे गिरी गाड़ी
वैभवी (Vaibhavi Upadhyay) अपने मंगेतर जय सुरेश गांधी के साथ उनकी फोरचुनर गाड़ी में बंजार की तीर्थन घाटी में घूमने के लिए जा रही थीं। उसी दौरान बंजार के पास सिधवा में उनकी गाड़ी अनियंत्रित हो गई और वह सड़क से नीचे करीब 50 फुट नीचे गिर गई।
निधन की खबर किया झकझोर
जैसे ही लोगो पता चला कि एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय एक्ट्रेस की एक सड़क हादसे में मौत हो गई है। एक्ट्रेस के निधन की खबर सामने आते ही टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर है। सेलेब्स समेत फैंस को वैभवी उपाध्याय के अचानक निधन की खबर ने झकझोर कर दिया है।
सदमे में रुपाली गांगुली
टीवी एक्ट्रेस रुपाली गांगुली को वैभवी (Vaibhavi Upadhyay) की मौत की खबर से गहरा झटका लगा है। एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर वैभवी की फोटो शेयर करके दुख जताया है। रुपाली ने लिखा- इतनी जल्दी चली गईं।Haryana: सफाई आयोग के शोक व्यक्त करने पहुंचे भटसाणा
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने जब गाड़ी में वैभवी को देखा तो तब तक उनकी मौत हो गई थी। वहीं, स्थानीय लोगों की मदद से जय सुरेश गांधी को बाहर निकाला गया और उनका बंजार अस्पताल में इलाज किया गया।