
Double Murder: दिल्ली में उत्तर पश्चिम जिले के पीतमपुरा के कोहाट एंक्लेव में अजीब मामला सामने आया है।बुर्जुग दंपति ने जिस युवक को सिर छुपाने का सहारा दिया उसी ने बेरहमी से दंपति की जान ले ली। दोनों के शव तीसरी मंजिल पर अलग-अलग कमरे में मिले हैं। Murder in Delhi
बता दे कि दंपती के दो बेटे हैं लेकिन, दोनों ही अलग-अलग रहते हैं। पुलिस ने बताया कि मृतक मोहिंद्र सिंह और उनकी पत्नी दिलराज कौर की उम्र करीब 70 साल थी। कोहाट एनक्लेव के मकान नंबर 317 के दूसरी मंजिल पर दंपति रहते थे।
कोहाट एंक्लेव में बुजुर्ग दंपति की गला घोंटकर हत्याकरके केयर टेकर फरार हो गया है। आशंका लूटपाट के बाद हत्या की है।
दो दिन बाद चला पता: बता दे कि दोनों की गलाघोंट हत्या की गई है। जब ड्राइवर घर पहुंचा तो घर का दरवाजा नही खुला तो ड्राइवर उनके ठीक बगल वाले मकान में दंपति के दोनों बेटे रहते है,उनसे जाकर सूचना दी।
कमरे में पडे मिले मृत: जब उसके बेटे ने कमरे को दरबाजा खोला तो मोहिंद्र सिंह और उनकी पत्नी दिलराज कौर का हत्या किया शव पडा मिला।