CRIMEDELHI

​Double Murder: जिसको को रहने को दिया सहारा, उसी ने कर दिया दंपति का मर्डर

दिल्ली में केयर टेकर बुजुर्ग दंपति का मर्डर करके हुआ फरार, दो दिन बाद पता चला हत्या का

​Double Murder: दिल्ली में उत्तर पश्चिम जिले के पीतमपुरा के कोहाट एंक्लेव में अजीब मामला सामने आया है।बुर्जुग दंपति ने जिस युवक को सिर छुपाने का सहारा दिया उसी ने बेरहमी से दंपति की जान ले ली। दोनों के शव तीसरी मंजिल पर अलग-अलग कमरे में मिले हैं। Murder in Delhi

 

CRIME 1
Haryana Crime: धारूहेड़ा के युवक का रेवाड़ी में किडनेप का प्रयास, जानिए कैसे बचाई जान

बता दे कि दंपती के दो बेटे हैं लेकिन, दोनों ही अलग-अलग रहते हैं। पुलिस ने बताया कि मृतक मोहिंद्र सिंह और उनकी पत्नी दिलराज कौर की उम्र करीब 70 साल थी। कोहाट एनक्लेव के मकान नंबर 317 के दूसरी मंजिल पर दंपति रहते थे।

कोहाट एंक्लेव में बुजुर्ग दंपति की गला घोंटकर हत्याकरके केयर टेकर फरार हो गया है। आशंका लूटपाट के बाद हत्या की है।

ARRESTED
Haryana Crime News: दिल्ली पुलिस का फर्जी DCP फरीदाबाद में गिरफ्तार, जानिए कैसे हुआ खुलासा

दो दिन बाद चला पता: बता दे कि दोनों की गलाघोंट हत्या की गई है। जब ड्राइवर घर पहुंचा तो घर का दरवाजा नही खुला तो ड्राइवर उनके ठीक बगल वाले मकान में दंपति के दोनों बेटे रहते है,उनसे जाकर सूचना दी।

कमरे में पडे मिले मृत: जब उसके बेटे ने कमरे को दरबाजा खोला तो मोहिंद्र सिंह और उनकी पत्नी दिलराज कौर का हत्या किया शव पडा मिला।

THANA SEC 6 DHARUHERA
Haryana: धारूहेड़ा से गुरूग्राम ड्यूटी पर गया श्रमिक लापता

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button