मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Loot at Rewari: रोजाना लाखों रूपए की डिलिंग, फिर भी पैट्रोल पंपो पर गार्ड क्यो नहीं?

On: December 12, 2022 7:57 PM
Follow Us:

महज 10 मिनट में हाइवे न 48 पर लूट, सीसीटीवी कब्जे में लेकर जांच शुरू
धारूहेडा: जिला प्रशासन की ओर से बार बार सुरक्षा को लेकर पैट्रोल पंपो पर सीसीटीवी व सुरक्षा गार्ड तैनात करने की अपील की जा रही है। सबसे अहम बात तो यह है कि हाइवे पर रोजाना लाखो रूपए की डिलिंग होने के बावजूद पैट्रोल पंपो पर सुरक्षा गार्ड तैनात नहीं है।
Haryana News: खुशखबरी! अब महज 21 सौ रूपए मे बनेगा शस्त्र लाईसेंस, जानिए पूरी प्रकिया
बिना गार्ड कैसी सुरक्षा: हाईवे पर कई बार हथियार के बल पर वारदात हो चुकी है। लूटरो पहले पहले रैकी करते है। जब उन्हे अहसास हो जाता है कि यहां पर कोई गार्ड नहीं है जब कि आकर वारदात करते है।

यह भी पढ़ें  Blood donation camp: स्वैच्छिक रक्तदान शिविर धारूहेडा में 23 को

10 मिनट में चार लूट: दिल्ली-जयपुर हाईवे पर बदमाशों ने रविवार रात को महज 10 मिनट के अंदर 4 पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाश फायरिंग कर 1.11 लाख रुपए लूट ले गए। फायरिंग में पेट्रोल पंप का एक सेल्समैन छर्रे लगने से घायल भी हो गया।

loot at pump
थाना धारूहेडा पुलिस के अनुसार की रात करीब पौने 9 बजे एक कार में सवार बदमाश शिव पेट्रोल पंप पर पहुंचे और तेल डलवाने की बात कहते हुए सेल्समैन को बुला लिया। सेल्समैन हरीश मौके पर पहुंचा तो बदमाशों ने पैसे मांगने शुरू किए। विरोध करने पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी।

यह भी पढ़ें  Rewari: पुलिस प्रशासन ने निकाली साइकिल रैली, नशे से दूर रहने का दिया संदेश

फायरिंग के वक्त गोली के छर्रे लगने से हरीश घायल हो गया और बदमाश 40 हजार रुपए लूट ले गए। पुलिस ने मानेसर के रहने वाले हेमंत की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।Rewari News: प्रश्नोतरी में विजेता टीमो को किया सम्मानित

बदमाशों ने कुछ दूर आगे शहीद बिजेन्द्र सिंह पंप पर इसी तरह लूट की वारदात को अंजाम दिया। यहां से बदमाश 22 हजार रुपए छीन ले गए। । तीसरी वारदात बदमाशों ने खिजुरी के पास नायरा पेट्रोल पंप पर की और 11 हजार रुपए पिस्टल के बल पर लूट लिए

यह भी पढ़ें  रेवाडी की इन कालोनियो में 8 घंटे रहगी बिजली गुल

 

। नायरा पेट्रोल पंप पर लूट करने के बाद बदमाश सीधे कुंवर मनोहर पेट्रोल पंप पर पहुंचे और कर्मचारियों पर पिस्टल तान दी तथा 28 हजार 500 रुपए लूटकर भाग गए। पंचगाव के रहने वाले कर्मबीर की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।

रैकी करने के बाद वारदात: पुलिस ने चारो पैट्रोल पंप पर सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ले ली है। फुटेज वारदात करते बदमाश साफ दिखाई दे रहे है। दबीश दी जा रही है। जल्द ही बदमाशो को काबू कर लिया जाएगा। आशंका बदमाशो न पहले रैकी कर वारदात को अंजाम दिया है।
विजेंद्र सिंह थाना प्रभारी धारूहेडा

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now