धारूहेड़ा: नंदरापुर बास रोड पर मंगलवार को गांव के बाहर खानपुर बोडर्र पर एक युवक का शव पडा हुआ मिला है। मृतक की पहचान राजस्थान के भरतपुर के गांव उचाण के रहने वाले विष्णु के रूप में हुई है। मृतक मुंह पर चोट के निशान है तथा नाक से खून निकला हुआ है।
थाना धारूहेड़ा पुलिस ने बताया कि नंदरामपुर बास के पास एक शराब के ठेके पास एक युवक का शव पडा हुआ मिला। आस पास लोगों ने धारूहेड़ा पुलिस को सूचना दी। मृतक की जेब में मिले कागजात में आधार पर मृतक की शिनाख्त हो गई।Rewari News
मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए रेवाड़ी शव गृह में रखवा दिया गया है। थाना प्रभारी जगदीश ने बताया कि मृतक के पोस्टमार्टम के बाद ही मरने के कारणो का पता चलेगा। स्वजनों को सूचना दी गई है। उनके आने के बाद ही पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।Rewari News

















