Cyber Crime: हरियाणा व राजस्थान मेें ठगी करने वाले गिरोह को साइबर थाना रेवाड़ी पुलिस ने लाखो रुपए की साइबर ठगी करने के मामले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान राजस्थान के जिला नागौर के खिमसर के मोहल्ला प्रेम नगर निवासी जितेन्द्र व मोहल्ला मेघवालो निवासी भूराराम के रूप में हुई है।
बता दे कि गांव मैलावास निवासी वीरपाल ने अपनी शिकायत में बताया था की गत 14 अप्रैल को उसके मोबाइल फोन पर घर बैठे पैसे कमाने का एक मैसेज आया था। जिसमे एक टेलीग्राम लिंक दिया गया था। इसके बाद टेलीग्राम पर भेजे गए लिंक को क्लिक करते हुए वह ग्रुप से जुड़ गया। पहले आरोपितो ने उससे 16 हजार रुपए डलवाने के बाद 42 हजार रुपए वापस कर दिए। जो आरोपियों ने उससे विभिन्न ट्रांजेक्शन के जरिए अलग-अलग बैंक खातों में कुल 20 लाख 20 हजार 968/-रुपये ट्रांसफर करवा लिए।
जब उसने यह राशि वापस निकालने का प्रयास किया तो उससे और पैसा जमा कराने को कहा गया। इसके बाद उसे ठगी का पता चला। उसने इसको लेकर साइबर पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ साइबर थाना रेवाड़ी में ठगी का मामला दर्ज करके जांच शुरू की थी।
पुलिस ने बुधवार को मामले में संलिप्त दो आरोपी राजस्थान के जिला नागौर के खिमसर के मोहल्ला प्रेम नगर निवासी जितेन्द्र व मोहल्ला मेघवालो निवासी भूराराम को गिरफ्तार कर लिया है। प्रारंभिक पूछताछ के बाद इस बात का खुलासा हुआ था कि साइबर ठगी में राजस्थान के जिला नागौर के गांव खिमसर निवासी जितेन्द्र का बैंक खाता भी प्रयोग किया गया था।
वीरपाल के खाते से करीब 5 लाख 38 हजार 399 रुपये की राशी जितेन्द्र के खाते में गई थी। भूराराम ने जितेन्द्र से बैंक खाता लेकर, कमीशन के आधार पर आगे साइबर ठगों को उपलब्ध करवाया था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को पेश अदालत करके आरोपी जितेन्द्र को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है तथा आरोपी भूराराम पूछताछ के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।

















