Cyber crime Haryana: साइबर थाना रेवाड़ी पुलिस ने कंपनी में इन्वेस्टमेंट के नाम पर लाखो रुपये की साइबर ठगी करने के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान बिहार के जिला गोपालगंज के गांव कोटवा खास हाल आबाद यूपी के जिला लखनऊ के राजीव नगर निवासी ओमप्रकाश प्रसाद के रूप में हुई है। पुलिस इस मामले में दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।Cyber crime Haryana
बता दे कि जांचकर्ता ने बताया की गत 3 जुलाई को सेक्टर-3 रेवाड़ी निवासी विजय कुमार गुप्ता ने अपनी शिकायत में बताया था कि वह एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करता है। सोशल मीडिया पर पैसा इन्वेस्टमेंट करने का विज्ञापन देखने के बाद गत 15 मई को उसे एक व्हाट्सएप नंबर मिला था। जिसके बाद उसका व्हाट्स पर एक महिला से संवाद होना शुरू हो गया।Cyber crime Haryana
महिला ने अपना नाम मिस सरोज गुप्ता बताते हुए खुद को एसबीआई सिक्योरिटी लि. की इन्वेस्टमेंट एडवाइजर बताया था। इन्वेस्टमेंट के लाभ के बारे में जानकारी देने के बाद महिला ने उसके पास एक लिंक भेजा था। उसे बल्क ट्रेडिंग और लॉगिन करने के बारे में बताया गया था। पहली बार पैसा इन्वेस्ट करने पर उसके खाते में अच्छा प्रॉफिट भी दर्शाया गया।
इसके बाद उसने अपनी पत्नी सुनीता गुप्ता के बैंक खाते से 18 ट्रांजेक्शन के जरिए विभिन्न खाता नंबरों पर कुल 93 लाख 20 हजार 870 रुपये ट्रांसफर कर दिए। बाद में जब उसने पैसा रिफंड कराने का प्रयास किया, तो उससे और पैसा जमा कराने के लिए कहा गया। इसके बाद उसे ठगी का पता चला। जिस पर पुलिस ने साइबर थाना रेवाड़ी में ठगी का मामला दर्ज करके मामले में संलिप्त दो पहले ही काबू कर लिया थाCyber crime Haryana
आरोपी लिया रिमांड पर: जो इस मामले में पुलिस ने संलिप्त एक और आरोपी बिहार के जिला गोपालगंज के गांव कोटवा खास हाल आबाद यूपी के जिला लखनऊ के राजीव नगर निवासी ओमप्रकाश प्रसाद को भी गिरफ्तार कर लिया हैं। आरोपी ओमप्रकाश प्रसाद के बैंक खाते में ठगी की 29 लाख 25 हजार रुपये की राशी ट्रांसफर हुई थी पुलिस ने आरोपी को पेश अदालत करके पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।Cyber crime Haryana















