मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Cyber crime Haryana: LIC कर्मचारी से 19 लाख की ठगी, मोटा मुनाफा का लालच पडा महंगा

On: September 5, 2025 7:02 AM
Follow Us:

Rewari news; मोटा मुनाफे का लालच देकर ठगी के केस बढते ही जा रहे है। सबसे अहम बात यह है लोग साइबर गिरोह के झांस में आ ही जाते है। एक बार फिर गिरोह ने हरियाणा के रेवाड़ी में साइबर ठगों ने LIC के सेवानिवृत कर्मचारी से 19 लाख रुपए की ठगी कर दी। शातिरों ने एक करोड का मुनाफा दिखाया, लेकिन खाते से नकदी नही निकली। उसके बाद उसे ठगी का अहसास हुआ। Cyber crime Haryana

जानिए क्या मामला: बता दें कि रेवाड़ी के सेक्टर-4 निवासी अजीत सिंह LIC से रिटायर हैं। वह अपने मोबाइल पर 5 अगस्त को वह अपने मोबाइल पर “यस सिक्योरिटीज” सर्च कर रहे थे, तभी उनके मोबाइल पर एक लिंक आया।Cyber crime Haryana

यह भी पढ़ें  Haryana News: नपा धारूहेड़ा के नॉमिनेट पार्षद बने राजकुमार सैनी व अतर पांचाल

लालच में फसा ओर हो गई ठगी: मोबाइल पर आए लिंक में उन्हें अकाउंट खोलने के लिए कहा गया और उसने तुरंत अपने मोबाइल पर उस लिंक से आईडी बनाई गई। इसके बाद उन्हें शेयर मार्केट IPO में निवेश का लालच देकर कई गुना मुनाफे का झांसा दिया गया।

अजीत सिंह  उनके झांसे में आ गया तथा पहली बारे में 4999 रुपए, फिर 10 हजार रुपए उनके बताए खाते में लगा दिए । 8 अगस्त को मैंने 2 लाख रुपए और उसके बाद 25 हजार रुपए ट्रांजैक्शन की। लालच इतना बढ गया कि उसने पत्नी के खाते से 1 लाख 615 हजार रुपए भेज दिए।

यह भी पढ़ें  Haryana: रेवाडी में बुजुर्ग को बाइक पर लिफ्ट देकर नकदी छीनी

13 को नया आईपीओ लॉन्च होने की बात कहते हुए मेरे से 14 लाख 25 हजार रुपए पेमेंट करवाई। 14 अगस्त को मैंने अपनी पत्नी के खाते से 2 बार में 1 लाख रुपए ट्रांसफर किए। इसी तरह से 19 लाख 30 हजार रुपए उसके पास से जा चुके थे।Cyber crime Haryana

1 करोड़ दिया मुनाफा: साइबर ठगों ने मेरे 19 लाख रुपए जाते ही मेरी आईडी पर मुझे 1 करोड़ 83 लाख रुपए का मुनाफा दिखाया। जिसके बाद उसने निकालना चाहा तो राशि विड्रा नहीं हुई। मैंने बात की तो मुझे फीस के नाम पर 16 43711 रुपए और डालने को कहा गया। तब मुझे ठगी का एहसास हुआ।Cyber crime Haryana

यह भी पढ़ें  Haryana : हरियाणा में प्रेमी संग फरार हुई दो बच्चों की मां, पति ने थाने जाकर सुनाई पूरी कहानी

जांच शुरू: कर्मचारी ने इसकी शिकायत साइबर थाना रेवाड़ी को दी। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now