
Cyber Crime: हरियाणा के रेवाड़ी में साइबर ठगी के केस कम नहीं हो रहे है। सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी को 300 रूपए की रिकवरी के लिए कटस्मर केयर पर कॉल करना महंगा पड गया। साइबर ठगों पुलिस कर्मी को 98 हजार 500 रुपए की चपत लगा दी।
जानिए क्या है मामला: बता दे कि रेवाड़ी के रणसी माजरी गांव निवासी औमप्रकाश ने बताया कि वह पुलिस से सेवानिवृत्त है। वह अस्कर रेल टिकट बुकिंग के लिए वह यूटीएस वॉलेट का प्रयोग करता है। उसने एक बुकिंग के लिए वॉलेज में रिचार्ज किया था। उसके खाते से 300 रूपए कट गए लेकिन वॉलेज रिजार्च नहीं हुआं
कस्टमर केयर पर किय फोन: पुलिस कर्मी ने गुगल से कस्टमर केयर का नंबर निकाला तथा उस नंंबर फोन किया। कस्टमर केयर अधिकारी ने उनके पास एक लिंक भेज तथ उस पर एड टू बैंक कर देने को कहा । जिस पर क्लिक करते ही आपके खाते में पैसे आ जाएंगे।
क्लिक करते ही कट पैसे: जैसे ही पुलिस कर्मी ने उस लिकं पर क्लिक किय तो उसे खाते 98 हजार रूपए कट गए। जब पैसे कटने का मैसेज उसके पास आया तो उन्होंने कस्टमर केयर बने अधिकारी को कहा कि तुम फ्रॉड हो, मेरे पैसे कट गए। लेकिन साइबर ठग ने कोई जबाव नहीं दिया। Cyber Crime
साइबर थाना थाना प्रभारी SHO कुलदीप ने कहा कि बार बार लोगो को जागरूक किय जा रहा है कस्टमर केयर गूगल पर सर्च नहीं करे। इस प्रकार के किसी भी लिंक पर क्लिक न करें। मामला दर्ज कर लिया हैंCyber Crime