Cyber crime: आजकल आनलाईन का ट्रेंड तेजी से बढता जा रहा है। ऐसे में फर्जीवाडी भी तेजी से हो रहा है। अक्सर वेबसाइट के माध्यम से होटल, टूर पैकेज और हेलीकॉप्टर आदि की बुकिंग की जा रही है। गूगल पर डाली गई फर्जी वेवसाइड से लोग ठगे जा रहे है।
किया जागरूक: आमजन साइबर ठगी से बचने के लिए आनलाइन बुकिंग करते समय सावधानी बरते। साइबर ठग चारधाम यात्रा के लिए किसी भी तरह की ऑनलाइन बुकिंग करने वालों को अपना शिकार बना रहे हैं। Cyber crime
पुलिस अधीक्षक श्री हेमेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि साइबर ठग नकली वेबसाइट, सोशल मीडिया प्रोफाइल और व्हाट्सएप अकाउंट के जरिए लोगों के साथ ठगी कर रहे हैं। आमजन चारधाम की यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर, गेस्ट हाउस, होटल बुकिंग, कैब टैक्सी सर्विस बुकिंग, होली-डे पैकेज और धार्मिक टूर जैसी सेवाओं को ऑनलाइन बुक करवाते है साइबर ठग इन वेबसाइट्स के नकली वर्जन बनाकर लोगों के साथ ठगी रहे हैं। अगर कोई भी नागरिक इन ठगों की वेबसाइट से बुकिंग करवाता है, तो उसके अकाउंट से पैसे तो पूरे कट जातें हैं लेकिन बुकिंग का कन्फर्मेशन नहीं मिलता। साथ ही वहां किसी से संपर्क करने से जुड़ी कोई जानकारी भी नहीं मिलती।
इन बातों का रखें ध्यान
उन्होंने कहा है कि अगर आप चारधाम यात्रा पर जा रहे हैं, और किसी भी तरह की सर्विस को ऑनलाइन बुक करना चाहते हैं, तो कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है। कभी भी किसी भी सेवा का भुगतान करने से पहले वेबसाइट को अच्छे से जांच लें। वेबसाइट का एड्रेस कंफर्म जरूर करें। वेबसाइट के पते में हल्का सा भी फर्क होने पर पेमेंट न करें।
साइबर ठग ऑफिशियल वेबसाइट्स से मिलते-जुलते वेबसाइट पते पर ही ठगी का रैकेट चलाते हैं। पहले ऑफिशियल सोर्स से सही वेबसाइट का पता मालूम करें और फिर बुकिंग करें। गूगल, व्हाट्सएप या फेसबुक पर किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें। अगर बुकिंग के लिए किसी लिंक पर क्लिक करना है तो जांच लें कि आपको सही जगह से लिंक मिला है या नहीं। Cyber crime
ट्रैवल एजेंसी को चुनते वक्त ध्यान रखें। किसी ऐसी एजेंसी को चुनें जो कि काफी समय से इस तरह की सेवाएं दे रही हैं। ‘सस्ते के चक्कर में नई एजेंसियों पर सोच समझकर भरोसा करें। हमेंशा ऑफिशियल वेबसाइट से ही बुकिंग करें। Cyber crime
इससे ठगी होने की संभावना कम हो जाती है। उन्होंने कहा कि साइबर ठगी होने पर तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें या साइबर पोर्टल बेवसाइट www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज करवाएं। ताकि समय रहते हुए आवश्यक कार्रवाई की जा सके।

















