आरोपी के पास से देशी पिस्टल बरामद, हाईवे पर रात को किया काबू
Crime News : विधानसभा चुनाव के मध्यनजर जिला पुलिस द्वारा अवैध हथियार रखने वालो की धरपकड़ के संबंध में एक विशेष अभियान चलाया हुआ है। इसी मुहिम के अंतर्गत थाना सेक्टर-6 धारूहेड़ा पुलिस ने अवैध हथियार रखने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान राजस्थान के जिला खैरथल के गांव ततारपुर हालआबाद राम चौक भिवाडी निवासी दीपक उर्फ सन्जू के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से अवैध देशी पिस्टल बरामद की है।
रात को पुलिस ने कापडीवास फ्लाईओवर के पास एक स्विफ्ट गाड़ी में अपराधिक प्रवृति के लोग होने पर गाड़ी को रोकने का इशारा किया तो गाड़ी चालक अपनी गाडी ओर तेज करके सर्विस रोड से कच्चे रास्ते मे जाने लगा।
पुलिस ने गाड़ी का पीछा करके गाड़ी को काबू किया तो गाड़ी में बैठे दो युवक अन्धेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए ।
एक युवक जो गाडी की पिछली सीट से उतरकर भागने लगा तो पुलिस ने उसे मौके पर ही काबू कर लिया। पुलिस ने युवक से उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम दीपक उर्फ सन्जू निवासी गांव ततारपुर जिला खैरथल हालआबाद राम चौक भिवाडी राजस्थान बतलाया।
पुलिस द्वारा आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से एक अवैध देशी पिस्टल बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर-6 धारूहेड़ा में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को पेश अदालत करके पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।