Crime news:: हरियाणा में बदमाशोंं का कहर बढता ही जा रहा है। जब पुलिस कर्मी ही सेफ नहीं तो आम आदमी का क्या हाल होगा। हाल ही एक ओर बडा मामला सामने आया है।
हरियाणा में रेवाड़ी में तैनात हरियाणा पुलिस के एएसआई ललित कुमार से गुरुग्राम जिले के बिलासपुर थाना क्षेत्र में सरकारी पिस्टल लूट ली गई। । पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके। Crime news:
जानिए कब हुई वारदात: बता दे कि ललित कुमार रेवाड़ी में एडीजे लोकेश गुप्ता के गनमैन के रूप में तैनात हैं। वह शुक्रवा रात को वैगनआर कार से नूंह जिले के गांव डींगारेहड़ी स्थित अपने गांव जा रहे थे। सिगरावली फ्लाईओवर के पास NH-48 की सर्विस रोड पर त्रिवेणी धाम फैमिली ढाबा के सामने कुछ युवक झगड़ते दिखे। पुलिसकर्मी होने के नाते उन्होंने युवकों को समझाने का प्रयास किया।
समझाना पडा महंगा: इसी बीच मौका पाकर एक युवकन े कमर में बंधी सरकारी बेल्ट से लोडेड पिस्टल छीन ली। पिस्टल में 10 जिंदा कारतूस थे। आरोपियों ने गाड़ी का शीशा तोड़ा और जान से मारने की धमकी दी। अकेला होने के चलते वह कुछ नही कर पाया। आरापी कार में फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। एसएचओ और SP ने मौका मुआयना किया।

















