Crime News: अपने ही जब जान के दुश्मन बन जाए तो भला कैसे जीवन कटेगा। ऐसा ही एक मामला बडा सामने आया है। राजस्थान के अलवर में एक कहानी फिर सामने आई है, जो राजा रघुवंशी और सोनम के मामले की तरह ही चौंकाने वाली ही निकली है। इस वारदा में सिर्फ इतना अंतर है कि इस बार एक 9 साल के बच्चे ने पूरी घटना का सच उजागर किया है। बताया जा रहा है इस बच्चे अपनी आंखों के सामने अपने पिता की हत्या होते हुए देखा था। Murder in Alwar
जाने बेटा कैसे बना गवाह: बता दे कि बच्चे की गवाही ने पूरी कहानी को ही पलट दिया है। आखो से देखे गए मामल से अब पूरा राज खुल गया है। उसने बताया कि उसकी मां अनीता ने जान-बूझकर रात में मुख्य दरवाजा खुला छोड़ा था। ताकि आधी रात को चार लोग घर में आए और सोते हुए वीरू को मार सके। बच्चे ने इनमें से एक को पहचान लिया जिसकर नाम काशीराम प्रजापत था। Crime News
सिर्फ 48 घंटे में खुल गया ‘अनीता’ का काला राज। उसके बच्चे ने बताया कि उसकी मां ने ही उसके पिता को मरवाया है। वह उस रात वह सब कुछ देख रहा था, लेकिन डर के कारण बिस्तर पर लेटा रहा।
यह घटना 7 जून की रात खेरली इलाके में हुई, जब वीरू उर्फ मान सिंह जाटव अपने ही घर में मृत मिले थे। शुरुआत में यह मामला सामान्य मौत जैसा बताया गया, लेकिन पुलिस को घर से मिले संकेतों ने कहानी ही पलट गई। करीब 100 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस ने इस जाल को सुलझाना शुरू किया था लेकिन बेटे ने पुलिस की इस कहानी को सुलझाने में आसान कर दिया।

















